scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

जानें iPhone 13 सीरीज की भारतीय कीमत, कलर ऑप्शन, प्री-बुकिंग और सेल डिटेल

Apple iPhone 13 Series
  • 1/7

Apple iPhone 13 Series को कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. साथ ही सीरीज के मॉडल्स की भारतीय कीमत का भी ऐलान कर दिया गया है. इस नई सीरीज के तहत Apple iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को पेश किया गया है.

Apple iPhone 13 Series
  • 2/7

iPhone 13 Series की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Apple इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे. नई सीरीज पुरानी iPhone 12 सीरीज के साथ उपलब्ध रहेगी. इनके साथ ही ग्राहक iPhone SE और iPhone 11 सीरीज को भी खरीद पाएंगे.

Apple iPhone 13 Series
  • 3/7

कीमतों की बात करें तो Apple iPhone 13 Mini की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक मौजूदा iPhone मॉडल को ट्रेड-इन कर इस पर 9,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं.

Advertisement
Apple iPhone 13 Series
  • 4/7

iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे भी पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक पुराने iPhone को ट्रेड-इन कर 46,120 रुपये तक छूट इस पर पा सकेंगे.

Apple iPhone 13 Series
  • 5/7

iPhone 13 Pro की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है. साथ ही इसके टॉप 1TB वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये तय की गई है. ग्राहक इसे सिएरा ब्लू, सिल्वर, गोल्ड और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक इस पर भी पुराने iPhone को ट्रेड-इन कर 46,120 रुपये तक छूट पा सकेंगे.

Apple iPhone 13 Series
  • 6/7

अंत में iPhone Pro 13 Pro Max की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे सिएरा ब्लू, सिल्वर, गोल्ड और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक इस पर भी पुराने iPhone को ट्रेड-इन कर 46,120 रुपये तक छूट पा सकेंगे.

Apple iPhone 13 Series
  • 7/7

ग्राहक iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर से 17 सितंबर को 5:30pm से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे. वहीं, शिपिंग की शुरुआत 24 सितंबर से की जाएगी.

Advertisement
Advertisement