scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone XR में लगी आग, फ्लाइट के उड़ते हुए ये हादसा, जानिए वजह

iPhone XR
  • 1/6

मोबाइल में आग लगने की बात कई बार सामने आ चुकी है. इस वजह से कंपनी को काफी फजीहत भी झेलनी पड़ती है. अगर प्रीमियम फोन कंपनी Apple में ऐसी घटना हो तो आप क्या कहेंगे? अभी हाल ही में फ्लाइट में Apple iPhone XR में आग लगने का मामला सामने आया है. ये घटना ज्यादा पुरानी नहीं है. 

iPhone XR
  • 2/6

Gadgetsnow की एक रिपोर्ट के अनुसार British Airways Boeing 787-9 में Apple iPhone XR में आग लगने की बात सामने आई है. ये घटना तब घटी जब प्लेन उड़ रहा था. सीट के नीचे iPhone XR के क्रश होने की वजह से उसमें आग लग गई. इसको लेकर ब्रिटेन एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने पब्लिक में बताया है. 

iPhone XR
  • 3/6

ये घटना पिछले साल 1 अक्टूबर की है. फ्लाइट में एक महिला का iPhone XR सीट के नीचे चला गया. सीट और महिला के वजन के कारण फोन टूट गया. महिला को इस बात की कोई खबर नहीं थी. फ्लाइट में अनाउंसमेंट होने के बाद उनकी नींद खुली और वो वॉशरूम गई.

Advertisement
iPhone XR
  • 4/6

एक केबिन क्रू ने उस महिला से सीट एडजस्ट करने की रिक्वेस्ट की. इसी दौरान महिला को किसी चीज की बदबू आने लगी. उन्होंने नोटिस किया कि चार्जिंग केबल का तार उनके सीट के नीचे जा रहा है. बदबू को लेकर महिला ने कहा उन्हें वो बदबू सल्फर की तरह लग रही थी. जो लगातार बढ़ रही थी. 

iPhone XR
  • 5/6

इसको लेकर जब महिला ने केबिन क्रू को अलर्ट किया तो केबिन क्रू ने बताया कि उन्होंने hissing साउंड सुना है. सीट के नीचे से ग्रे कलर का धुआं निकलते हुए भी उनलोगों ने देखा है.  

iPhone XR
  • 6/6

क्रू मेंबर ने देखा कि एक लाल कलर का फोन सीट के नीचे फंसा हुआ है. क्रू ने उसे हटाने की काफी कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी. रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस गर्म हो चुका था. उन्होंने डिवाइस को चार्जर से हटाकर fire extinguishers का यूज किया. इसके बाद जब सबकुछ नॉर्मल हो गया तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं करवाई गई. 

Advertisement
Advertisement