scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

लीक से बचने के लिए ऐपल का नया फरमान, बॉडी कैमरा पहनकर काम करें कर्मचारी: रिपोर्ट

Apple
  • 1/6

Apple अब अपने कर्मचारियों को बॉडी कैमरा पहनकर काम करने के लिए कह रहा है. ऐसा लीक से बचने के लिए किया जा रहा है. Apple अपने कुछ कर्मचारियों को पुलिस ग्रेड बॉडी कैमरा पहनने के लिए कह रहा है.

Apple iPhone
  • 2/6

इसको लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है. इसमें कहा गया जो कैमरा Apple अपने कर्मचारियों को पहनने के लिए कह रहा है वो Axon Body 2 कैमरा है. ये पुलिसकर्मी यूज करते हैं. ये बड़ा और अचंभा वाला स्टेप ऐपल ने अचानक से उठाया है. 

Apple
  • 3/6

Apple के इस कदम पर बताया जा रहा है कंपनी ऐसा प्रोडक्ट्स के लीक्स को रोकने के लिए कर रही है. खास कर के इस कदम को आने वाले iPhone, iPad, AirPods और Mac मॉड्ल्स के लीक्स को रोकने के लिए किया जा रहा है. 

Advertisement
Apple
  • 4/6

इस बात का रिपोर्ट में खुलासा नहीं किया गया है किस टीम या कर्मचारी को बॉडी कैमरा के साथ काम करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है नए रूल्स सभी कर्मचारी के लिए लागू नहीं होते हैं. इसको लेकर Front Page Tech ने रिपोर्ट किया है. 

Apple iPhone
  • 5/6

इस साल मार्च में कंपनी ने दस साल से भी ज्यादा काम कर रहे अपने एक कर्मचारी पर मुकदमा दायर किया था. इसमें कंपनी ने कर्मचारी पर आरोप लगाए कि वो जिस स्टार्टअप में इनवेस्ट किया है उसके फेवरेबल मीडिया कवरेज के लिए वो सीक्रेट ट्रेड्स करता था. इसमें वो रिलीज नहीं हुए प्रोडक्ट और चेंज के बारे में बताता था. 

Apple
  • 6/6

iPhone 13 के सितंबर में लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. इसको लेकर कई लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं. इसके चार मॉडल्स आने की बात मीडिया रिपोर्ट्स में कही जा रही है. इसमें iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement