Apple Watch SE: Apple ने अपने Time Flies इवेंट में एक अफोर्डेबल वॉच लॉन्च किया है - Watch SE. आपको बता दें कि SE यानी स्पेशल एडिशन, कंपनी की तरफ से अफोर्डेबल मॉडल में लगाया जाता है.
दरअसल Apple Watch SE जो है इसे Apple Watch 3 का सक्सेसर कहा जा सकता है. इसके दो मॉडल्स हैं सेल्यूलर और जीपीएस. Apple Watch SE में स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है. हालांकि इसमें Series 6 की तरह ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, ईसीजी या फिर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले नहीं दिया गया है.
Apple Watch SE का GPS वेरिएंट भारत में 29,900 रुपये में उपलब्ध होगा. जबकि Watch SE का सेल्यूलर LTE वेरिएंट 33,99 रुपये में मिलेगा. अमेरिका में इसकी बिक्री 18 सितंबर से शुरू होगी.
Apple Watch Series 6 भी लॉन्च किया गया है जो Series 5 का अपग्रेड है. Watch SE में आपको Series 6 के कुछ फीचर्स देखने को मिलेंगे. डिजाइन की बात करें तो ये Series 4 से मिलता जुलता ही है.
Apple Watch SE के खास फीचर्स
Apple Watch SE में रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और पतले बेजल्स हैं. इसमें डुअल कोर प्रोसेसर लगाया गया है और ये Series 3 के मुकाबले दुगना फास्ट है.
इसमें रियल टाइम एलेवेशन फीचर भी दिया गया है जो ट्रेकिंग के दौरान आपको बताएगा कि आप ज़मीन से कितने ऊपर हैं. इसके लिए इसमें बिल्टइन इन कंपस दिया गया है. हेल्थ एंड सेफ़्टी के लिए SOS फ़ीचर भी है.
Apple Watch SE में बिल्ट इन ऐक्सेलरोमीटर दिया गया है. इसके अलावा हैंड वॉशिंग डिटेक्शन फीचर भी है. फॉल डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है जो सेफ्टी के लिए यूज होगा.