आखिरकार ऐपल स्टोर भारत में ओपन हो गया है. कंपनी ने साल 2020 में अपना ऑनलाइन स्टोर भारत में लॉन्च किया था. उस वक्त ही कंपनी ऑफलाइन स्टोर भी ओपन करना चाहती थी.
हालांकि, कुछ कारणों से इसमें कुछ देर हो गई. लंबे इंतजार के बाद Apple ने 18 अप्रैल को भारत में पहला स्टोर मुंबई में खोला है. 20 अप्रैल को कंपनी अपना दूसरा ओपन कर रही है, जो दिल्ली के साकेत में है.
आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अगर ऐपल स्टोर भारत में पहली बार खुल रहा है, तो अब तक शॉपिंग कहां से हो रही थी. अब तक आप ऐपल रिसेलर्स से प्रोडक्ट्स खरीद रहे थे.
ऐपल के आधिकारिक स्टोर के अपने कई फायदे हैं. यहां आपको सभी प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो मिलेगा. इसके अलावा आप एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी बेनिफिट हासिल कर सकते हैं.
यहां इन-हैंड फील के साथ आपको ऐपल का आधिकारिक स्टाफ मिलेगा, जो सर्विस एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा. मुंबई में कंपनी ने 100 लोगों का स्टाफ हायर किया.
100 लोगों की ये टीम 20 से ज्यादा भाषाओं में कंज्यूमर्स से बातचीत कर सकती है. मुंबई में ऐपल स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला है.
यहां पर Jio World Drive मॉल में इस स्टोर को ओपन किया गया है, जो लगभग 20 हजार स्कॉयर फीट में फैला हुआ है. स्टोर को यूनिक बनाने के लिए खास तरीके से डिजाइन किया गया है.
यहां ग्लास वॉल, पेटिंग और स्टोर के अंदर पौधे मिलेंगे. स्टोर में आपको तमाम प्रोडक्ट्स एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. स्टोर ओपन होते ही यहां पर हजारों लोग पहुंचे हैं, जिनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं.
Apple Store BKC की ओपनिंग के मौके पर टिम कुक भी भारत पहुंचे हैं. स्टोर की ओपनिंग से पहले उन्होंने मुकेश अंबानी और दूसरे लोगों से मुलाकात भी की.
वहीं स्टोर के रेंट से संबंधी कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल स्टोर मुंबई का मंथली रेंट यानी किराया 42 लाख रुपये है.