scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

नहीं देखी होगी मोबाइल की दुकान पर इतनी भीड़, Apple Store खुलते ही भर गया दिल्ली का मॉल!

Apple Store Saket
  • 1/10

ऐपल ने मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी अपना स्टोर ओपन कर दिया है. कंपनी ने साउथ दिल्ली के साकेत में अपना नया स्टोर ओपन किया है, जो Select City Walk मॉल में है.

Apple Store Saket
  • 2/10

इस स्टोर की ओपनिंग के मौके पर Tim Cook भी पहुंचे. उन्होंने दिल्ली के स्टोर में लोगों को स्वागत किया है. दिल्ली स्टोर लगभग 8,417 स्कॉयर फीट एरिया में फैला हुआ है. 

Apple Store Saket
  • 3/10

स्टोर में आपको ऐपल के तमाम प्रोडक्ट्स का कंप्लीट पोर्टफोलियो मिलेगा. Apple Store की ओपनिंग के मौके पर दिल्ली पहुंचे टिम कुक ने तमाम लोगों के साथ फोटोज भी क्लिक कराई.

Advertisement
Apple Store Saket
  • 4/10

इस मौके पर उन्होंने कई लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया. दिल्ली में स्टोर के खुलते ही यहां भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से पूरा मॉल भर गया है.

Apple Store Saket
  • 5/10

इससे पहले टिम कुक मुंबई में स्टोर की ओपनिंग के मौके पर भी पहुंचे थे. उन्होंने खुद स्टोर का गेट खोलकर लोगों का वेलकम किया था. 

Apple Store Saket
  • 6/10

हालांकि, दिल्ली के मुकाबले मुंबई का स्टोर काफी बड़ा है. मुंबई स्टोर का एरिया लगभग 20 हजार स्कॉयर फीट में है. इसका किराया 42 लाख रुपये है.

Apple Store Saket
  • 7/10

वहीं दिल्ली स्टोर का महीने का किराया 40 लाख रुपये है. खैर मुंबई स्टोर के किराए में कई दूसरी चीजें भी हैं. कंपनी को अपना रेवेन्यू भी मॉल के साथ शेयर करना होगा. 

Apple Store Saket
  • 8/10

आपने पहले भी किसी स्टोर से ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीदे होंगे या फिर देखे होंगे. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि ऐपल स्टोर का पहली बार खुलना किस तरह के खास है. 

Apple Store Saket
  • 9/10

दरअसल, अब तक भारत में आपने प्रोडक्ट्स को ऐपल के ऑथराइज्ड पार्टनर्स के स्टोर से खरीदा था. अब आप ऐपल के अपने स्टोर से इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे. 

Advertisement
Apple Store Saket
  • 10/10

यहां आपको कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिल सकते हैं. इसके अलावा आपको कोई भी प्रोडक्ट यहां सबसे पहले मिलेगा. इन स्टोर्स पर आपको कंप्लीट पोर्टफोलियो मिलेगा. यानी भारत में मौजूद ऐपल के सभी प्रोडक्ट्स, हर वेरिएंट और कॉन्फिग्रेशन में आपको यहां मिल जाएंगे.

Advertisement
Advertisement