ऐपल ने भारत में आखिरकार अपना स्टोर खोल लिया है. पहला स्टोर कंपनी ने मुंबई में खोला है, जो BKC यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पर है. Jio World Drive मॉल में खुला Apple Store लगभग 20 हजार स्कॉयर फीट में फैला हुआ है.
मुंबई में Apple Store 18 अप्रैल को ओपन हुआ था और अब दिल्ली की बारी है. दिल्ली में आज यानी 20 अप्रैल को Apple अपना स्टोर खुला है, जो साकेत में है.
स्टोर हर रोज सुबह 10 बजे खुल जाएगा. मुंबई के मुकाबले दिल्ली का स्टोर छोटा है. ये स्टोर लगभग 8,417 स्कॉयर फीट में है. हालांकि, दोनों के किराए में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के स्टोर का किराया लगभग 42 लाख रुपये हर महीने है. वहीं दिल्ली स्टोर का किराया लगभग 40 लाख रुपये महीने है.
CRE Matrix ने रेंट एग्रीमेंट के डॉक्यूमेंट शेयर किए हैं, जिसके मुताबिक दिल्ली स्टोर साउथ दिल्ली में Select City Walk मॉल में है. इस एग्रीमेंट को 18 जुलाई 2022 को साइन किया गया था.
ये एग्रीमेंट Select Infra और Apple India के बीच 10 साल के लिए हुआ है. ऐपल के पास लीज को अगले 5 साल के लिए रिन्यू करने का ऑप्शन भी होगा.
हालांकि, इसके लिए ऐपल को 6 महीने पहले मॉल के ओनर को जानकारी देनी होगी. मुंबई के मुकाबले साइज में छोटा होने के बाद भी ऐपल इस स्टोर के लिए लगभग मुंबई जितना ही किराया दे रहा है.
हालांकि, मुंबई के किराए में रेंट के साथ-साथ दूसरी चीजें भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई स्टोर का किराया हर तीन साल पर 15 परसेंट बढ़ेगा. इसके साथ ही कंपनी को रेवेन्यू भी शेयर करना होगा.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल को शुरुआती 36 महीनों के रेवेन्यू का 2 परसेंट शेयर करना होगा. इसके बाद कंपनी को 2.5 परसेंट रेवेन्यू शेयर करना होगा.