Apple Watch पहनने की वजह से एक शख्स की जान बच गई. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, जहां एक शख्स का एक्सिडेंट हो गया था और Apple Watch ने उसकी जान बचा ली. समय पर पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर घयाल शख्स को बचाया जा सका है. आइए जानते हैं किस तरह से Apple Watch के एक फीचर ने यूजर की जान बचाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया की Los Angeles पुलिस को आधी रात को एक इमरजेंसी मैसेज मिला, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को बचा लिया. पुलिस के मुताबिक, उन्हें एक Apple Watch से 911 पर कॉल आई थी, जिसके बाद उन्होंने इस शख्स की जान बचाई.
बता दें कि Apple Watch में एक ऐसा फीचर है, जो यूजर के गिरने पर 60 सेकेंड के काउंटडाउन के साथ स्टार्ट हो जाता है. अगर यूजर ठीक है, तो वह 60 सेकेंड के अंदर काउंटडाउन को बंद कर सकता है, लेकिन 60 सेकेंड में यूजर के काउंटडाउन बंद ना करने पर Apple Watch 911 पर ऑटोमेटिक कॉल कर देती है.
इस ऑटोमेटेड कॉल के साथ ही Apple Watch घटना स्थल की जानकारी भी पुलिस से शेयर कर देती है, जिसकी मदद से पुलिस समय पर शेयर की गई लोकेशन तक पहुंच सके. बता दें कि हाल में आए मामले में Apple Watch यूजर रात के 1 बजे अपनी इलेक्ट्रिक बाइसिकल पर निकला था और वह गिर गया.
इसके बाद वॉच ने 911 पर ऑटोमेटिक कॉल किया, जिसमें पुलिस ने पाया की बाइसिकल सवार अचेत है. पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची, तो युवक को बेहोश पाया और उसके सिर से खून निकल रहा था. पुलिस के मुताबिक, युवक को ठीक होने में कुछ दिनों का वक्त लगेगा.