scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

चक्कर खाकर जमीन पर गिरा व्यक्ति, Apple Watch के इस फीचर की वजह से बची जान

Apple Watch
  • 1/6

Apple Watch की वजह से जान बचने की खबर आती रहती है. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार Apple Watch ने एक व्यक्ति की जान फिर से बचाई है. Apple का ECG और फॉल डिटेक्शन फीचर इसमें काफी उपयोगी साबित होता है. 

Apple Watch
  • 2/6

एक रिपोर्ट के अनुसार ऐपल वॉच ने 70 साल के बुजुर्ग Dan Pfau की जान दो बार बचाई है. इसका सारा क्रेडिट उन्होंने ऐपल वॉच को ही दिया है. अगर ऐपल वॉच नहीं होती तो जब वो चक्कर खाकर जमीन पर गिरे तो इसकी जानकारी ऑथोरिटी तक नहीं पहुंच पाती और ये काफी बुरा हो सकता था. 

Apple Watch
  • 3/6

इसको लेकर Boston Globe ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple Watch ने 70 साल के बुजुर्ग Dan Pfau की जान दो बार बचाई है. दो साल पहले Dan Pfau का एक्सीडेंट हुआ था और वो बाइक से गिर पड़े थे. 

Advertisement
Apple Watch
  • 4/6

ऐपल वॉच ने 911 पर कॉल करके ऑथोरिटी को इसको लेकर अलर्ट किया. उन्होंने बताया कि उनको एम्बुलेंस में होश आया लेकिन उन्हें ये याद नहीं था एम्बुलेंस वहां कब आई और कैसे आई. उनको 911 पर कॉल करना भी याद नहीं था क्योंकि वो कॉल उन्होंने नहीं बल्कि वॉच ने की थी. फॉल डिटेक्शन फीचर को ऐपल ने 2018 में पेश किया था.

Apple Watch
  • 5/6

Pfau ने दूसरी घटना को भयावह बताया. उन्होंने कहा कि वो चक्कर खाकर गिर पड़े. जिस वजह से उनका सर फ्लोर से जोर से टकराया और खून बहना शुरू हो गया. वो ऐपल वॉच के डिटेक्शन फीचर का यूज अपनी वाइफ को कॉल करने के लिए करते थे. चूंकी वो होश में थे इसलिए वॉच ने 911 पर कॉल नहीं किया. वो वॉच की मदद से अपनी वाइफ को अपने कंडीशन के बारे में अलर्ट कर पाएं. 

Apple Watch
  • 6/6

इस घटना को लेकर उन्होंने बताया डॉक्टर्स ने उन्हें कहा था वो काफी लकी है कि उन्हें पैरालिसिस नहीं हुआ. जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था वो काफी सीरियस थे. वो अपनी वाइफ को ऐपल वॉच के कारण ही टाइम पर अलर्ट कर सकें.  

Advertisement
Advertisement