scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बड़ी स्क्रीन और कई खूबियों के साथ Apple Watch Series 7 लॉन्च, जानें कीमत

Apple Watch Series 7
  • 1/7

Apple ने अपने बड़े इवेंट में iPhone 13 को लॉन्च कर दिया. इसमें iPhone 13 सीरीज के अलावा दो नए iPads और Apple Watch Series 7 को भी लॉन्च किया गया. 
 

Apple Watch Series 7
  • 2/7

Apple Watch Series 7 की कीमत


Apple Watch Series 7 के GPS ओनली वेरिएंट की कीमत अमेरिका 399 डॉलर (लगभग 29,400 रुपये) रखी गई है. Apple Watch Series 7 GPS + Cellular मॉडल की कीमत 499 डॉलर (लगभग 36,800 रुपये) रखी गई है. इसे डिवाइस पांच ब्रांड न्यू एलुमिनियम केस कलर ऑप्शन्स मिडनाइट, स्टारलाइट, ग्रीन, न्यू ब्लू और रेड में पेश किया गया है. 

Apple Watch Series 7
  • 3/7

Apple Watch 7 सीरीज की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी जल्द घोषणा कर सकती है. Watch 7 सीरीज तो तीन स्टेनलेस स्टील मॉडल्स और एक टाइटेनियम वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Advertisement
Apple Watch Series 7
  • 4/7

Apple Watch Series 7 के स्पेसिफिकेशन्स


Apple Watch Series 7 सीरीज में ज्यादा बड़ी स्क्रीन दी गई है. ऐपल ने बेजल को 1.7mm पतला कर दिया है. ये वॉच सीरीज 6 से 40 परसेंट कम है. इससे डिस्प्ले का साइज 20 परसेंट बढ़ गया. Apple Watch 7 41mm और 45mm केस ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है. 

Apple Watch Series 7
  • 5/7

Watch 7 सीरीज में ऑलवेज ऑन Retina डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन इनडोर में अपने पुराने वर्जन से 70 परसेंट ब्राइटर है. कंपनी ने ये भी कहा है कि स्क्रीन पर टैक्सट लिखने के लिए ज्यादा स्पेस रहेगा.  

Apple Watch Series 7
  • 6/7

Apple Watch 7 सीरीज में ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ दिया गया है. ये वॉच AFib को डिटेक्ट करके ECG रिपोर्ट भी दे सकती है. Watch Series 7 watchOS 8 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. 

Apple Watch Series 7
  • 7/7

कंपनी का दावा है कि Apple Watch Series 7 18 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आती है. कंपनी ने कहा है ये क्रेक रेसिस्टेंट है. ये IP6X डस्ट-प्रोटेक्शन और WR50 वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement