scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Apple Watch Series 7 की भारतीय कीमत का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी सेल शुरू

Apple Watch Series 7
  • 1/6

Apple Watch Series 7 की भारतीय कीमत और उपलब्धता की जानकारी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर दे दी गई है. ऐपल ने बताया है कि वॉच के लिए प्री-ऑर्डर इसी हफ्ते शुरू होंगे. Apple Watch Series 7 को पिछले हफ्ते iPhone 13 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था.

Apple Watch Series 7
  • 2/6

Apple Watch Series 7 की भारत में शुरुआती कीमत 41,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसके लिए प्री-बुकिंग 8 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से कर पाएंगे. वहीं, स्टोर्स पर इसे 15 अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाएगा.

 

Apple Watch Series 7
  • 3/6

ग्राहक इस वॉच को नए एल्युमिनियम केस फिनिशिंग में खरीद पाएंगे. ये केस ग्रीन, मिडनाइट, न्यू ब्लू, स्टारलाइट और (प्रोडक्ट) रेड होंगे. वहीं, स्टेनलेस स्टील मॉडल्स गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर शेड्स में उपलब्ध होंगे. इसी तरह ग्राहक Apple Watch Edition को ग्राहक स्पेस ब्लैक टाइटेनियम और टाइटेनियम कलर्स में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Apple Watch Series 7
  • 4/6

फिलहाल Apple Watch Series 7 के हर एक मॉडल की कीमत नहीं बताई गई है. हालांकि, पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट ने सजेस्ट किया था कि 41,900 रुपये वाली कीमत 41mm साइज और एल्युमिनियम-मेड ऐपल वॉच सीरीज 7 GPS वेरिएंट की होगी.

Apple Watch Series 7
  • 5/6

साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने 45mm वाले GPS मॉडल को 44,900 रुपये में लिस्ट किया था. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर Apple Watch Series 7 GPS + Cellular ऑप्शन के 41mm वेरिएंट की कीमत 50,900 रुपये और 45mm वेरिएंट की कीमत 53,900 रुपये लिस्ट की गई थी. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर स्टेनलेस स्टील के ऑप्शन की भी कीमत नजर आई थी.

Apple Watch Series 7
  • 6/6

आपको बता दें Apple Watch Series 7 को 41mm और 45mm साइज में उतारा गया है और ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP6X सर्टिफाइड है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी दिया गया है. दावे के मुताबिक यूजर्स को 18 घंटे तक की बैटरी वॉच के जरिए मिलेगी.

Advertisement
Advertisement