Apple Watch Series 7 की भारतीय कीमत और उपलब्धता की जानकारी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर दे दी गई है. ऐपल ने बताया है कि वॉच के लिए प्री-ऑर्डर इसी हफ्ते शुरू होंगे. Apple Watch Series 7 को पिछले हफ्ते iPhone 13 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था.
Apple Watch Series 7 की भारत में शुरुआती कीमत 41,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसके लिए प्री-बुकिंग 8 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से कर पाएंगे. वहीं, स्टोर्स पर इसे 15 अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाएगा.
ग्राहक इस वॉच को नए एल्युमिनियम केस फिनिशिंग में खरीद पाएंगे. ये केस ग्रीन, मिडनाइट, न्यू ब्लू, स्टारलाइट और (प्रोडक्ट) रेड होंगे. वहीं, स्टेनलेस स्टील मॉडल्स गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर शेड्स में उपलब्ध होंगे. इसी तरह ग्राहक Apple Watch Edition को ग्राहक स्पेस ब्लैक टाइटेनियम और टाइटेनियम कलर्स में खरीद पाएंगे.
फिलहाल Apple Watch Series 7 के हर एक मॉडल की कीमत नहीं बताई गई है. हालांकि, पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट ने सजेस्ट किया था कि 41,900 रुपये वाली कीमत 41mm साइज और एल्युमिनियम-मेड ऐपल वॉच सीरीज 7 GPS वेरिएंट की होगी.
साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने 45mm वाले GPS मॉडल को 44,900 रुपये में लिस्ट किया था. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर Apple Watch Series 7 GPS + Cellular ऑप्शन के 41mm वेरिएंट की कीमत 50,900 रुपये और 45mm वेरिएंट की कीमत 53,900 रुपये लिस्ट की गई थी. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर स्टेनलेस स्टील के ऑप्शन की भी कीमत नजर आई थी.