अगर आप वॉट्सऐप की तरह दिखने वाली किसी भी ऐप इस्तेमाल करते हैं, जो ऑफिशियल वॉट्सऐप ना होकर पूरी तरह से कोई दूसरा ऐप हो तो आप ब्लॉक हो सकते हैं. ऐसा ही एक ऐप है WhatsApp Plus. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत हटा डिलीट कर देना चाहिए. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका ओरिजनल वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.
WhatsApp ने इस बारे में वॉर्निंग जारी करते हुए कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद कोई भी यूजर अगर WhatsApp Plus या GB WhatsApp जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसाका अकाउंट परमानेंटली ब्लॉक किया जा सकता है.
WhatsApp Plus जैसे ऐप्स पर लोग जाते क्यों हैं? इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि WhatsApp Plus या GB WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो ऑफिशियल में भी नहीं मिलते.
WhatsApp Plus जैसे ऐप्स वैसे भी यूजर्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि, वॉट्सऐप अपने ऑफिशियल ऐप में यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी देता है. लेकिन, एक्स्ट्रा फीचर्स वाले बाकी ऐप्स किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं देते. यानी आप पर हैकिंग और खतरनाक सॉफ्टवेयर्स का खतरा बना रहता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp Plus जैसे ऐप्स वॉट्सऐप के अनऑफिशियल वर्जन होते हैं. ऑफिशियल वॉट्सऐप की तुलना में वॉट्सऐप प्लस जैसे ऐप्स कई फीचर्स उपलब्ध कराते हैं. जैसे- ऑटो रिप्लाई और चैट शेड्यूलिंग वगैरह.