scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Asus ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता लैपटॉप, कीमत 32,490 रुपये से शुरू

Asus ExpertBook B1400
  • 1/6

ताइवान टेक जायंट Asus ने अपना नया लैपटॉप ExpertBook B1400 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें लेटेस्ट 11th Generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है. Asus ExpertBook B1400 को ASUS Exclusive Stores और लीडिंग कमर्शियल PC चैनल्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Asus ExpertBook B1400
  • 2/6

इसकी कीमत 32,490 रुपये से शुरू होती है. इसमें 14-इंच full-HD IPS LED डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए कई पोर्ट्स दिए गए हैं. Asus ExpertBook B1400 के यूजर्स को Windows 10 Home या Pro चलाने का ऑप्शन दिया गया है. 

Asus ExpertBook B1400
  • 3/6

इसमें Intel Core i3-111G4 के साथ Intel UHD GPU, Intel Core i5-1135G7 के साथ Intel Xe GPU या Intel Core i7-1165G7 के साथ Intel Xe GPU का ऑप्शन मिलता है. यूजर्स के पास 2GB Nvidia GeForce MX330 GPU VRAM के साथ लेने का भी ऑप्शन है. 

Advertisement
Asus ExpertBook B1400
  • 4/6

Asus ExpertBook B1400 1TB M.2 NVMe PCIe 3.0 तक का SSD या 2TB 2.5-inch 5400RPM तक का हार्ड ड्राइव के ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 14-इंच Full HD डिस्प्ले 1,920 x 1,080 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. 

Asus ExpertBook B1400
  • 5/6

Asus के इस लैपटॉप में 720p वेबकैम शील्ड और एक माइक्रोफोन के साथ दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 ax, Bluetooth, Ethernet के अलावा 4 USB पोर्ट्स दिए गए है. इसके अलावा इसमें HDMI Port, Multi Card Slot, Lock Slot, Headphone and Mic Combo Jack, VGA Port, RJ45 (LAN)पोर्ट्स भी दिए गए हैं. 

Asus ExpertBook B1400
  • 6/6

इसके पावर बटन में आपको इंटीग्रेटड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. इसके स्टीरियो स्पीकर्स AI noise-cancelling टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसका वजन 1.45kg है. इसमें 180 डिग्री फ्लैट हिंज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement