scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Asus ने भारत में लॉन्च किए नए अफोर्डेबल लैपटॉप्स, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

Asus Chromebook
  • 1/6

Asus ने भारत में 6 नए Chromebook मॉडल्स लॉन्च किए हैं. Asus ने ये Chromebook उनके लिए लॉन्च किए हैं जो सीखने, काम करने या एंटरटेनमेंट के लिए अफोर्डेबल लैपटॉप लेना चाहते हैं. इन लैपटॉप्स की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. 

Asus Chromebook
  • 2/6

Asus ने Chromebook Flip C214, Chromebook C223, Chromebook C423 और Chromebook C523 लैपटॉप्स को लॉन्च किए हैं. Asus Chromebook C423 और C523 को टच और नॉन-टच वेरिएंट में उतारा गया है.  

Asus Chromebook
  • 3/6

ताइवान की कंपनी ने बताया कि नए अफोर्डेबल Chromebook लैपटॉप्स बेहतर डिस्प्ले के लिए 80 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आते हैं. सभी मॉडल्स में Intel Celeron N-सीरीज प्रोसेसर दिया गया है. ये Chrome OS पर काम करते हैं.

Advertisement
Asus Chromebook
  • 4/6

कीमत की बात करें तो Asus Chromebook C223 सबसे सस्ता मॉडल इस नए रेंज में है. इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. Asus Chromebook C423 के नॉन-टच वेरिएंट को 19,999 रुपये में उतारा गया है जबकि इसके टच वेरिएंट के लिए आपको 23,999 रुपये खर्च करने होंगे. Chromebook C523 के नॉन वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है जबकि इसका टच वेरिएंट 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Asus Chromebook
  • 5/6

Asus Chromebook Flip C214 की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. इन नए क्रोमबुक लैपटॉप्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 22 जुलाई को 12am से उपलब्ध करवाया जाएगा. Chromebook C214 और C223 में 11.6-इंच की LED डिस्प्ले 1366x768 पिक्सल्स स्क्रीन रेज्यूलेशन के साथ दी गई है. जबकि Chromebook C423 में 14-इंच की 60Hz LED डिस्प्ले दी गई है. Chromebook Flip C214 360 डिग्री convertible टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है.

Asus Chromebook
  • 6/6

Chromebook C523 में 15.6-इंच की LED Full-HD 60Hz डिस्प्ले दी गई है. Chromebook C214, C423 और C523 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है जबकि C223 में 32GB स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है. सभी मॉडल्स में 4GB रैम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Type-A पोर्ट्स, माइक्रो-एसडी कार्ड compatibility और एक ऑडियो जैक दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement