scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ASUS का नया गेमिंग फोन ROG Phone 5 भारत में आज होगा लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

ASUS ROG Phone 5
  • 1/6

ASUS ROG Phone 5 को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को पहले भी कई बार गीकबेंच जैसी कई बेंचमार्किंग साइट्स पर देखा गया है. ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 18GB तक रैम के साथ आ सकता है. लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए होगी. ऐसे में आप इसे ऑनलाइन देख पाएंगे.

ROG Phone 3
  • 2/6

Flipkart पर इस अपकमिंग गेमिंग फोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है. ऐसे में साफ है कि लॉन्च के बाद इसकी बिक्री ई-कॉमर्स से होगी. ASUS ROG Phone 5 के लॉन्च इवेंट को यूट्यूब के अलावा Asus इंडिया के ऑफिशियल चैनल से भी देखा जा सकता है. साथ ही आपको बता दें ये फोन का ग्लोबल लॉन्च इवेंट है.

ROG Phone 3
  • 3/6

हमें उम्मीद है कि ASUS फोन के लिए कुछ नई एक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकता है. साथ ही फोन के कुछ स्पेशल एडिशन्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. भारत में ROG Phone 5 के लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज यानी 10 मार्च को 4:15PM से होगी.

Advertisement
ROG Phone 3
  • 4/6

इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो  पहले गीकबेंच लिस्टिंग से ये पता चला था कि ROG Phone 5 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 18GB तक रैम मिलेगा.

 

ROG Phone 3
  • 5/6

जानकारी ये भी मिली थी कि इस फोन में 6,000mAh की डुअल-सेल बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसमें  165Hz AMOLED भी दिए जाने की संभावना है.

ROG Phone 3
  • 6/6

ROG Phone 5 के रियर में फोटोग्राफी के लिए 64MP कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. यहां एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement