Avita Essential लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये US-बेस्ड कंपनी का नया लैपटॉप है. ये एक किफायती कीमत वाला लैपटॉप है और इसके स्पेसिफिकेशन्स भी काफी अच्छे हैं.
इसके मेजर फीचर्स की बात करें तो 14-इंच वाले इस लैपटॉप में बेजल-लेस FHD स्क्रीन, इंटेल प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स, 128GB फास्ट SSD स्टोरेज, 4GB रैम और विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस लैपटॉप की बॉडी में क्लॉथ टेक्सचर फिनिशिंग दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक Avita Essential को सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलाया जा सकता है.
Avita Essential लैपटॉप की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए इसे मैट वाइट, मैट ब्लैक और कंक्रीट ग्रे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. कंपनी द्वारा इस पर दो साल की वॉरंटी भी दी जा रही है.
Avita Essential के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें बेजल-लेस डिजाइन के साथ 14-इंच फुल-HD (1,920×1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. ये विंडोज 10 होम OS पर चलता है और इसमें 2MP वेबकैम दिया गया है.