scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India में इन बेसिक्स गलतियों को ना करके जीत सकते हैं मैच

BGMI
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India या BGMI में रैंकिंग काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए प्लेयर्स सेफ या रश गेम खेलते हैं. इसको खेलते हुए प्लेयर्स काफी गलतियां भी करते हैं. अगर इन गलतियों को ठीक कर लिया जाए तो गेम को जीता जा सकता है. यहां आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिसे करने से प्लेयर्स को बचना चाहिए. 

BGMI
  • 2/6

लैंड करते ही फाइट


Battlegrounds Mobile India में अगर आप लैंड करते ही फाइट करते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए. ये एनर्जी आपको संभाल कर रखनी चाहिए और पहले भरपूर लूट ले लेनी चाहिए. उतरते ही फाइट करने पर बेहतर गन और दूसरी जरूरी लूट ना होने पर प्लेयर के फिनिश होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इस वजहे इससे बचने की कोशिश करें. 

BGMI
  • 3/6

हर बार अलग-अलग मैप में खेलना


Battlegrounds Mobile India में प्लेयर्स के पास कई तरह के मैप्स के ऑप्शन दिए जाते हैं. इसमें कई प्लेयर्स अगल-अलग मैप पर लगातार खेलते रहते हैं. इससे वो किसी एक मैप पर पूरी तरह कमांड नहीं कर पाते हैं. इसके लिए जरूरी है आप एक या दो मैप को ही बार-बार खेलें. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

टीम के साथ नहीं खेलना


Battlegrounds Mobile एक टीम मैच गेम है. अगर आपके पास 4 लोगों की टीम नहीं है तो आपको रैंडम के साथ खेलना होता है. रैंडम के साथ खेलने पर सबसे बड़ी दिक्कत तालमेल की आती है. इस वजह से अगर आप इसे टीम के साथ खेलते हैं तो वो काफी बेहतर होगा. इसके लिए आप रैंडम प्लेयर्स से भी दोस्ती कर अपना स्क्वाड बना सकते हैं.

BGMI
  • 5/6

जोन को इग्नोर करना


Battlegrounds Mobile India में जोन एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है. कई प्लेयर्स काफी देर तक जोन में रहने की गलती करते हैं. इससे उनको काफी हील करना होता है और कई बार वो सेफ जोन में पहुंच भी नहीं पाते हैं. इस वजह से जोन के बाहर काफी ज्यादा रोटेट ना करें. 

BGMI
  • 6/6

बिना ओपोनेंट की पोजिशन जाने फाइट करना


प्लेयर्स को किसी फाइट से पहले ओपोनेंट की पोजिशन पता होनी चाहिए. कई बार प्लेयर्स ओपोनेंट की पोजिशन जाने बिना ही फाइट करने लगते हैं और इसका खामियाजा उनको उठाना पड़ता है.  

Advertisement
Advertisement