scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India 10 जून नहीं बल्कि इस दिन हो सकता है लॉन्च

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile के रिब्रांड वर्जन के तौर पर भारत में लाया जा रहा है. ये लॉन्च से पहले ही PUBG Mobile फैन्स के बीच लोकप्रिय हो गया है. इसे फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है. अब इसके लॉन्च डेट को लेकर एक नई खबर आ रही है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

IGN India की एक नई रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री के इनसाइडर ने ने बताया है Krafton गेम को 18 जून को रिलीज करने की तैयारी में है. इसको लेकर Krafton की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

Battlegrounds Mobile India पर मौजूद एक ब्लॉग में लिखा है हम लॉन्च डेट फाइनल कर रहे हैं. हम अपने फैन्स को इसपर डेवलपमेंट होने पर इस बारे में जानकारी देंगे. नए अपडेट्स को हमारे सोशल मीडिया नेटवर्क अकाउंट्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया जाएगा. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

अभी तक ये माना जा रहा था ये गेम 10 जून को लॉन्च हो सकता है. इसको लेकर एक थ्योरी दी गई थी. Battlegrounds Mobile India ने एक पोस्ट में किया था जिसमें लेवल थ्री के हेलमेट के साथ सूर्य ग्रहण को दिखाया गया था. 10 जून को सूर्य ग्रहण है इस वजह से इसे वजह से गेम को इस दिन लॉन्च करने की चर्चा थी. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए 18 मई को उपलब्ध करवाया गया था. इस वजह से अगर कंपनी 18 जून को गेम को रिलीज करती है तो प्री-रजिस्ट्रेशन और लॉन्च डेट में एक महीने का टाइम गैप रहता है. ऐप को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाने के एक महीने बाद लॉन्च करना काफी पॉपुलर है.  
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

18 मई को लेकर साफ-साफ तब तक नहीं कहा जा सकता है जब तक कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आ जाती है.  

Advertisement
Advertisement