scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BGMI में आया दीवाली ऑफर, मिलेंगे एक्स्ट्रा UC और लकी स्पिन रिवॉर्ड्स

BGMI
  • 1/6

पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India अपने प्लेयर्स को दीवाली पर ऑफर दे रहा है. इन-गेम क्रेडिट क्रेडिट या UC (Unknown Cash) खरीदने पर प्लेयर्स को एक्स्ट्रा UC फ्री में दिया जाएगा. इतना ही नहीं आप कई गेम को खेल कर इसमें रिवॉर्ड्स ले सकते हैं. 

BGMI
  • 2/6

प्लेयर्स का गेम में इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए Krafton ये नया ऑफर दे रहा है. इसको लेकर फेसबुक पर Battlegrounds Mobile India ने दीवाली से पहले एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्स्ट्रा UC के बारे में बताया गया है. 

BGMI
  • 3/6

380 रुपये में 300+ UC पैक लेने पर 25 UC एक्स्ट्रा UC, 750 रुपये में 600+ UC पैक लेने पर 60 UC एक्स्ट्रा, 1900 रुपये में 1500+ UC पैक लेने पर 300 UC एक्स्ट्रा, 3800 रुपये में 3000+ UC पैक लेने पर 3850 UC एक्स्ट्रा और 7500 रुपये में 6000+ UC पैक लेने पर 2100 UC एक्स्ट्रा दिया जा रहा है. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

क्राफ्टन के अनुसार इसके अलावा 60 UC का बेस पैक भी है. इसकी कीमत 89 रुपये है. लेकिन, इस पैक में कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट नहीं है. UC खरीदने के लिए आपको गेम में टॉप पर मौजूद UC आइकन पर टैप करना होगा. 

BGMI
  • 5/6

Diwali ऑफर में Krafton लकी स्पिन भी दे रहा है. इसमें भाग लेकर प्लेयर्स रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. इस लकी स्पिन से Nether Aristo सेट, Pumpkin Cavalier सेट, Pumpkin Cavalier कवर, Mecha Reaper सेट, Bonds of Blood सेट और Mecha Bruiser सेट जीत सकते हैं. हालांकि, ये सभी लिमिटेड टाइम के लिए ही है. 

BGMI
  • 6/6

स्पिन गेम से प्लेयर्स Lucky Coins भी जीत सकते हैं. इस लकी स्पिन गेम को खेलने के लिए आपको कुछ UC खर्च करने होंगे. यानी ये फ्री नहीं है. 

Advertisement
Advertisement