scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें डाउनलोड, जानें तरीका

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India (BGMI) यानी PUBG मोबाइल का अर्ली एक्सेस भारत में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. आपको बता दें गेम के अर्ली एक्सेस वर्जन को गुरुवार को उपलब्ध कराया गया था. हालांकि, तब लिमिटेड प्लेयर्स ही बतौर टेस्टर साइन कर सकते थे. अब Krafton ने गेम का अर्ली एक्सेस सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है.

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर खेलना शुरू कर सकते हैं. पहले ऐसी चर्चा थी कि गेम को 18 जून को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, ऐसा नहीं किया गया. लेकिन, गेम के फैन्स बीटा वर्जन से भी इसका मजा ले ही सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि गेम का पब्लिक रिलीज महीने के अंत तक किया जा सकता है, जब Krafton बग्स को फिक्स कर लेगा.

 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

अपने एंड्रॉयड फोन में ऐसे खेलें गेम:

Battlegrounds Mobile India को सभी के लिए ओपन कर दिया गया है. ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, आपको इससे पहले इस पेज पर जाना होगा और ‘Become A Tester’ बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद गेम के अर्ली एक्सेस वर्जन को डाउनलोड कर सकेंगे.

 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

इन फोन्स में नहीं चलेगा Battlegrounds Mobile

गेम के फोन सपोर्ट की बात करें तो ये गेम वैसे लगभग सभी एंड्रॉयड फोन्स में चलेगा. लेकिन, दो ऐसे फैक्टर हैं जिनकी वजह से गेम नहीं खेल पाएंगे. ये फैक्टर्स रैम और एंड्रॉयड वर्जन हैं. BGMI को खेलने के लिए फोन में कम से कम 2GB रैम और फोन का OS वर्जन Android 5.1.1 या इससे ऊपर होना चाहिए. 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

गेमर्स अपने PUBG Mobile डेटा को Battlegrounds Mobile India में दिसंबर 2021 तक ट्रांसफर भी कर सकते हैं. जो डेटा आप ट्रांसफर करेंगे उन्हें भारत और सिंगापुर में क्राफ्टन के सर्वर में सुरक्षित तरीके से स्टोर किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने दी है.

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

क्राफ्टन ये घोषणा की है कि BGMI को अर्ली एक्सेस में भारत में 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. हाालंकि, इसे बहुत ज्यादा सरप्राइज नहीं माना जा सकता. क्योंकि, प्लेयर्स काफी दिनों से इसके इंतजार में थे. फिलहाल गेम को एंड्रॉयड यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement