scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile का लॉन्च पार्टी इवेंट 8 जुलाई से होगा शुरू, जीतने वाले को 6 लाख रुपये

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

भारत का पबजी मोबाइल अवतार Battlegrounds Mobile India एक इवेंट होस्ट कर रहा है. इस इवेंट को कंपनी ने लॉन्च पार्टी का नाम दिया है. ये इवेंट 8 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा. गेम के भारत वापसी के कारण इस इवेंट को आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर कंपनी की ओर से एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

दो दिन के लॉन्च पार्टी इवेंट का टीजर कंपनी ने शेयर किया है. दो दिन के इस इवेंट 18 प्रो टीमें हिस्सा लेगी. जीतने वाले को 6 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा. टीम को पबजी मोबाइल प्लेयर्स के बड़े नाम जैसे Dynamo, Mortal, K18 और Godnixon लीड करेंगे. 
    

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

PUBG Mobile को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था. Krafton ने इसके नए अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है. Battlegrounds Mobile India को देश में 2 जुलाई को लॉन्च किया गया था. इसी कमबैक की खुशी कंपनी मनाना चाहती है. इसको लेकर कंपनी दो दिन लॉन्च पार्ट इवेंट रखी है. 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

मैच को Battlegrounds Mobile India के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसको लेकर फिलहाल कॉफ्टन ने इतनी ही जानकारी साझा की है. इसको लेकर साफ नहीं है मैच कितने बजे आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर जल्द और जानकारी सामने आ सकती है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

Battlegrounds Mobile India गेम PUBG Mobile का ही थोड़ा सा ट्वीक वर्जन है. इसे सिर्फ भारतीय ऑडियंस के लिए जारी किया गया है. इसके अर्ली वर्जन को 17 जून को उपलब्ध करवा दिया गया था. ये फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

गेम के ऑफिशियल लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही गेम को 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया था. iOS के लिए इसे कब रिलीज किया जाएगा इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisement
Advertisement