PUBG Mobile India का नया अवतार जल्द भारत में वापसी करेगा. इसको लेकर Krafton ने कन्फर्म कर दिया है. Krafton ने हाल ही में नए बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India के भारत में लॉन्च को लेकर पोस्टर और टीजर जारी किया है.
अब Battlegrounds Mobile India को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस गेम के APK को जल्द ही डाउनलोड किया जा सकता है. यानी एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को बहुत जल्द खेल सकते हैं. इसका को लेकर Ocean Sharma ने बताया है.
पॉपुलर PUBG Mobile कमेंटेटर Ocean Sharma ने Sportskeeda से बताया Battlegrounds Mobile India का APK इस साल जून में उपलब्ध हो सकता है. इसका मतलब भारत में एंड्रॉयड यूजर्स Battlegrounds Mobile India को अगले महीने से ही खेल सकते हैं.
इसमें ये भी बताया गया PUBG Mobile का ये इंडियन वर्जन दो पार्ट में लॉन्च किया जा सकता है. पहले पार्ट को पहले ही अनाउंस किया जा चुका है. इसमें गेम का टीजर और पोस्टर रिलीज शामिल हैं. दूसरे पार्ट में गेम के ट्रेलर को लॉन्च किया जा सकता है. ये इस महीने के आखिरी में आ सकता है.
इसको लेकर एक और इंडियन गेमर Maxtern ने भी बताया है. Maxtern के अनुसार Battlegrounds Mobile India को जून में लॉन्च किया जा सकता है. इससे इस बात की संभावना काफी बढ़ जाती है ये गेम जून में रिलीज हो सकता है.
गेम के ऑफिशियल लॉन्च डेट को लेकर Krafton ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. Battlegrounds Mobile India में काफी बदलाव के साथ लॉन्च किया जाएगा. प्लेयर्स की प्राइवेसी देखते हुए डिटेल्स इंडिया और सिंगापुर सर्वर पर स्टोर किया जाएगा. सभी के लिए गेम उपलब्ध होने से पहले इसको प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.