PUBG Mobile की वापसी भारत में Battlegrounds Mobile India या BGMI के तौर पर हो चुकी है. एक रिपोर्ट के बाद इस पर भी बैन की मांग उठने लगी है. IGN India ने रिपोर्ट किया था Battlegrounds Mobile India प्लेयर्स के डेटा को चीनी सर्वर के साथ शेयर कर रहा है. अब लगता है इसमें सुधार कर लिया गया है.
IGN India की एक रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India यूजर्स के कुछ डेटा को चाइना मोबाइल कम्युनिकेशन को भेज रहा है. इसको लेकर सांसद मीनाक्षी लेखी ने मामले को IT मिनस्ट्री को देखने को कहा है. इसको लेकर अब एक और खबर आई है.
IGN India की एक रिपोर्ट के अनुसार एक नया अपडेट गेम के लिए जारी किया गया है. ये अपडेट का साइज काफी कम है. इसे गेम ओपन करने के बाद प्रांप्ट किया जाता है. इसके बाद गेम रिस्टार्ट हो जाता है. इस अपडेट के बाद डेटा चीनी सर्वर पर शेयर नहीं होता है.
ये अपडेट Krafton का ऑटोमेटिक अपडेट है. इसका मतलब कोई भी यूजर जिसने इस गेम को डाउनलोड किया है. उसे ये अपडेट गेम के ओपन करने के बाद करना ही होगा. इस अपडेट के बाद यूजर का डेटा चीनी सर्वर से शेयर नहीं होता है.
रिपोर्ट आने के बाद बैन की चर्चा तेज होने के बाद इसे फिक्स किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है ये PUBG Mobile के पुराने अकाउंट के डेटा को Battlegrounds Mobile India में लेने के लिए ये चीनी सर्वर से कनेक्ट हो रहा था.
अब कहा जा रहा है इसे फिक्स कर लिया गया है लेकिन ऐप डेटा हटा कर इसे फिर से ओपन करने पर ये एक बार चीनी सर्वर से कनेक्ट होता है. ये डेटा लेने की वजह से हो सकता है.
गेम को लेकर कहा गया है कि सरकार ने इसे भारत में ऑपरेट करने की परमिशन नहीं दी है ना ही इसे बैन करने की बात कही है. कंपनी ने दावा किया है Battlegrounds Mobile India एक पूरी तरह से नया गेम है.