scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BGMI में आने वाला है Arcane-Themed मोड, बदल जाएगा गेमप्ले और बहुत कुछ

BGMI
  • 1/6

फेमस बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) का गेमप्ले बदलने वाला है. नवंबर अपडेट के बाद BGMI में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसमें नए कैरेक्टर्स, आइटम्स और लोकेशन को ऐड किया जा रहा है. 

BGMI
  • 2/6

नए कैरेक्टर्स, आइटम्स और लोकेशन Riot Games की अपकमिंग सीरीज Arcane का पार्ट है. इसके लिए BGMI पब्लिशर Krafton ने गेम डेवलपर और पब्लिशर Riot Games के साथ पार्टनरशिप की है. इससे प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव इन-गेम कंटेंट मिल सकेगा.
 

BGMI
  • 3/6

Arcane चीन में Krafton Video और ग्लोबली Netflix पर इस महीने की शुरूआत में आया था. ये टीवी-सीरीज लीग ऑफ लीजेंड्स यूनिवर्स पर बेस्ड है. Arcane के कैरेक्टर्स, आइटम्स, गेम मोड्स और लोकेशन Erangel में आएंगे. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

इसमें कुछ नए गेमप्ले एलिमेंट्स को भी ऐड किया गया है. ये बदलाव आपको Battlegrounds Mobile India (BGMI) के वर्जन 1.7 में देखने को मिलेगा. इस बारे में पब्लिशर ने प्रेस स्टेटमेंट में बताया. ये अपडेट इस महीने रिलीज किया जाएगा. 

BGMI
  • 5/6

Krafton ने BGMI version 1.7.0 में आने वाले कुछ फीचर्स के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. इसमें एक नया थीम मोड Mirror World भी जोड़ा जा रहा है. ये गेमर्स को Mirror Island में ले जाएगा. इसमें प्लेयर्स अपने कैरेक्टर को Arcane के किसी एक कैरेक्टर जैसे Vi, Jinx, Jayce या Caitlyn से रिप्लेस कर सकेंगे. 

BGMI
  • 6/6

प्लेयर्स को Erangel में League of Legends शो का Arcane Monsters भी मिलेगा. इसमें आपको इन-गेम कंटेंट जैसे हेक्साक्रिस्टल भी मिलेगा. इसका यूज रिडीम सप्लाई में किया जाएगा. नवंबर अपडेट के साथ प्लेयर्स को Piggyback फंक्शन भी मिलेगा. इससे यूजर्स नॉक आउट प्लेयर्स को कैरी कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement