Krafton Inc ने लंबे इंतजार के बाद भारत में PUBG Mobile फैन्स के लिए Battlegrounds Mobile India को लॉन्च कर दिया. Battlegrounds Mobile India फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. लॉन्च के कुछ घंटे में ही इसने एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है.
गेम को सबसे पहले 17 जून को अर्ली एक्ससे प्रोग्राम के तहत उपलब्ध करवाया गया था. इसके बाद इसे 3 जुलाई को ऑफिशियली भारत में लॉन्च कर दिया गया. इसके लॉन्च के कुछ घंटे में ही इसने एक बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है.
Battlegrounds Mobile India को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया. इस मौके पर Krafton Inc प्लेयर्स को फ्री-गेम आउटफिट ऑफर कर रहा है. इस आउटफिट को Constable सेट नाम दिया गया है. इसके अलावा कंपनी प्लेयर्स को क्लासिक क्रेट कूपन और तीन सप्लाई कूपन भी दे रही है.
इसे कंपनी गेम को डाउनलोड गोल तक पहुंचने में मदद मिलने पर दे रही है. Google Play Store पर एग्जेट नंबर डाउनलोड नहीं दिख रहा है. हालांकि कंपनी ने पहले दावा किया था इस गेम को 4 करोड़ यूजर्स ने प्री-रजिस्टर किया है.
इस हिसाब से डाउनलोड का आंकड़ा काफी कम है. इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए 18 मई को उपलब्ध करवाया गया था. ये इसके कंपटीटर Garena Free Fire से काफी कम है. Garena Free Fire का गूगल प्ले स्टर पर 500 मिलियन बार इंस्टॉल किया गया है.