scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile सीरीज 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, 1 करोड़ रुपये का है प्राइज पूल

BGMI
  • 1/7

Battlegrounds Mobile India का पहला टूर्नामेंट अगले महीने से शुरू होने वाला है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है. Battlegrounds Mobile India सीरीज 1 करोड़ रुपये प्राइज पूल के साथ शुरू होगी. इसमें जितने वाली टीम को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 
 

BGMI
  • 2/7

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए Krafton ने कुछ पैरामीटर्स सेट किए हैं. इस पैरामीटर्स से कोई भी प्लेयर इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एलिजिबल हो जाता है. ये काफी बेसिक्स हैं इस वजह से आपको इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. 

BGMI
  • 3/7

Battlegrounds Mobile India सीरीज 2021 में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने आप को रजिस्ट करवाना होगा. ये सीरीज तीन महीने के लिए है. इसका मतलब आपको इसमें कई गेम्स खेलने होंगे. इस सीरीज में सिर्फ 5 स्टेज काफी इम्पोर्टेंट रहने वाले हैं. 
 

Advertisement
BGMI
  • 4/7

इसमें 5 क्वालिफायर राउंड्स होंगे. ये राउंड्स तब तक चलेंगे जबतक सेमीफाइनल्स में 16 टीमें नहीं पहुंच जाती है. पहला राउंड इन गेम क्वालिफायर राउंड होगा. ये 2 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेगा. इस राउंड के बाद सिर्फ 1024 टीमें ही क्वालिफाई कर पाएगी. 

BGMI
  • 5/7

17 अगस्त से 12 सितंबर कर ऑनलाइन क्वालिफायर राउंड चलेगा. इसमें 64 टीमें ही क्वालिफाई कर सकेगी. क्वार्टर फाइनल 16 सितंबर से 26 सितंबर तक चलेगा. इसमें 24 टीमें ही आगे जा पाएगी. चौथा राउंड सेमीफाइनल राउंड होगा. इस राउंड के बाद 16 टीमें ही आगे जा सकेगी. फाइनल राउंड में सिर्फ चैम्पियन टीमें ही खेलेगी और विजेता की घोषणा की जाएगी. ये राउंड 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा. 

BGMI
  • 6/7

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पहले स्टेज को पार करना होगा. ये इन-गेम क्वालिफायर है. प्लेयर्स को कम से कम 15 मैच खेलने होंगे. ये मैच उन टीमों के साथ होंगे जिन्हें रजिस्ट्रेशन के टाइम अपॉइंट किया जाएगा. 15 में से टॉप 10 मैच के स्कोर को लिया जाएगा. टाई होने की स्थिति में फिनिश, सर्वाइवल टाइम जैसे पैरामीटर देखे जाएंगे. 

BGMI
  • 7/7

रजिस्ट्रेशन के लिए Battlegrounds Mobile India ई-स्पोर्ट्स वेबसाइट पर आपको जाना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. यहां पर आपको अपना BGMI अकाउंट डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, एड्रेस भरना होगा. इसके साथ आपको 4 और टीम मेंबर्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. एक प्लेयर को सब्सिट्यूट के तौर पर लेना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर दें. आपको इसको लेकर ईमेल आ जाएगा.  

Advertisement
Advertisement