scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

इंतजार खत्म! Battlegrounds Mobile के लिए भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन इस दिन से होगा शुरू

Battlegrounds Mobile India
  • 1/9

Battlegrounds Mobile India फैन्स का इंतजार खत्म हुआ. Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन डेट के बारे में कंपनी ने अनाउंस कर दिया है. इसके लिए Krafton की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें बताया गया है Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होगा. 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/9

Battlegrounds Mobile India की ओर से फेसबुक और यूट्यूब पर 17 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें बताया गया है प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई 2021 से शुरू होगा. वीडियो के शुरूआत में एक लोडिंग ग्राफिक्स आता है. इसके लोड लेते ही प्री-रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जाता है. अभी ये साफ नहीं है कि ये गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा या नहीं.

Battlegrounds Mobile India
  • 3/9

इसके साथ इंडिया का बैटल ग्राउंड हैशटैग को भी यूज किया गया है. पोस्ट में बताया गया है भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन पेज 18 मई से लाइव होगा. इससे पहले कंपनी की ओर एक और पोस्टर जारी किया गया था. इस पोस्टर में PUBG Mobile के पॉपुलर मैप Sanhok को दिखाया गया था. 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/9

Sanhok मैप PUBG Mobile का सबसे छोटा मैप है. इस मैप को जंगल और तीन आइलैंड के साथ बनाया गया है. इस मैप को कई लोग साउथ इंडिया के लोकेशन से मिलता-जुलता मैप भी मानते हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद सभी को लग रहा है Battlegrounds Mobile India में Sanhok मैप दिया जा सकता है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/9

इस गेम को जून में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. गेम के एक पोस्टर में लेवल थ्री का हेलमेट दिखाया गया है. इस हेलमेट के चारों ओर से लाइट आ रही है. ये फोटो सूर्यग्रहण की तरह दिखता है. जिसमें चांद इसकी रोशनी को ब्लॉक कर रहा है. 10 जून को सूर्य ग्रहण है. इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं ये गेम 10 जून को रिलीज हो सकता है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/9

अब गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन डेट सामने आने के बाद ये साफ हो गया है ये गेम भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. उम्मीद की जा रही है इस गेम को अगले महीने रिलीज किया जाएगा.  

PUBG Mobile
  • 7/9

इस गेम को लेकर Krafton काफी सजग होकर चल रहा है. ये नहीं चाहता है कि ये फिर से बैन हो जाए. इसके लिए ये कंटेंट क्रिएटर्स को मैसेज करके कह रहा है इसे PUBG Mobile इंडिया के नाम से ना बुलाएं. इसे  नए गेम की तरह ही ट्रीट किया जाए. 

PUBG Mobile
  • 8/9

Krafton की ओर से कंटेंट क्रिएटर्स को सेंड किए गए WhatsApp मैसेज में लिखा है हम नहीं चाहते हैं आप PUBGM को अपने कंटेंट में यूज करें. ये पहले ही बैन हो चुका है अब दोबारा बैन नहीं होना चाहते हैं. आप अपने कंटेंट में Battlegrounds Mobile India, Korean game, Indian version लिख सकते हैं. 
 

PUBG Mobile
  • 9/9

आपको बता दें PUBG Mobile को पिछले साल भारत में IT Ministry of India ने सेक्शन 69A IT Act के तहत बैन कर दिया था. इसके पीछे वजह इसके साथ चीनी कंपनी का हिस्सेदारी होना था. इसके बाद गेम से चीनी हिस्सेदार को हटा दिया गया था. अब इससे मिलता-जुलता गेम नए नाम के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement