scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds India अपडेट: लॉन्च से पहले आएगा बीटा वर्जन? कब हो रहा है लॉन्च, जानिए

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

PUBG Mobile India फैन्स काफी बेताबी से इसके रिब्रांडेड वर्जन Battlegrounds India Mobile के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं. ये गेम स्पेशली इंडियन ऑडियंस के लिए बनाया गया है. इसे इसी हफ्ते रिलीज किया जा सकता है. इस गेम को 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है. 

 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

इसको लेकर Karfaton लगातार नए टीजर को जारी कर रहा है. हाल ही में Karfaton ने अनाउंस किया था गेम को 2 करोड़ यूजर्स ने प्री-रजिस्ट्रेशन किया है. प्री-रजिस्ट्रेशन को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 18 मई को ओपन किया गया था. प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को रिवार्ड भी देने की घोषणा की गई है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

कई लोगों को लग रहा है Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन जारी किया जाएगा. बीटा वर्जन को गेम के फाइनल लॉन्च से पहले जारी करने की बात कही गई है. इसको लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. पॉपुलर स्ट्रीमर Dynamo के अनुसार Battlegrounds mobile India का कोई बीटा वर्जन नहीं होगा. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

Battlegrounds mobile India iOS यूजर्स के लिए कबा जारी होगा इसको लेकर भी कई सवाल किए जा रहे हैं. iOS यूजर्स के लिए Battlegrounds mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इसको लेकर Krafton ने बताया कि नए डेवलपमेंट को लेकर हम अपने फैन्स को जरूर जानकारी देंगे. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

नए अपडेट्स हमारे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा नए अपडेट्स के लिए आप हमारे सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी जुड़ सकते हैं. इसमें ये भी कहा गया है कि आगे के लिए न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

अगर आप एंड्रॉयड यूजर है और आपने अभी तक Battlegrounds mobile India को लेकर प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. यहां पर Battlegrounds mobile India को सर्च करें. सर्च रिजल्ट से आप गेम पेज को ओपन करके प्री-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दें. गेम के लॉन्च होते ही आपको नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement