scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile इसी हफ्ते होगा रिलीज, जान लें तारीख और कर लें तैयारी

Battlegrounds Mobile India
  • 1/7

PUBG Mobile India को Battlegrounds Mobile India के नाम से भारत में लॉन्च करने की तैयारी है. इसको लेकर Krafton लगातार टीजर जारी कर रहा है. अब एक नए टीजर में इसके लॉन्च डेट के बारे में लगभग साफ हो गया है. इस टीजर के अनुसार Battlegrounds Mobile India को 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है. 

 

Battlegrounds Mobile India FB Post
  • 2/7

यानी ये गेम इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है. अगर रिपोर्ट की माने तो Krafton Battlegrounds Mobile India को 18 जून को रिलीज करने की तैयारी में है. गेम के 18 जून को रिलीज होने की बात पर इसलिए जोर दिया जा रहा है क्योंकि ठीक एक महीने पहले इसे इसी दिन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध करवाया गया था. 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/7

अब लग रहा है 18 जून को जब गेम को रिलीज किया जाएगा. उस टाइम इसे आईफोन यूजर्स के लिए नहीं जारी किया जाएगा. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है Battlegrounds Mobile India को iOS के लिए कभी जारी नहीं किया जाएगा. यानी आने वाले टाइम में इसे iOS यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/7

अब गेम जब आने बहुत जल्द आने वाला है तो एंड्रॉयड यूजर्स को इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए. सबसे पहले अगर आपने अभी तक इसे गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्टर नहीं किया है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्री-रजिस्टर कर लें. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/7

प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को गेम लॉन्च होने पर कई तरह के रिवार्ड्स भी दिए जाएंगे. यहां आप प्री-रजिस्ट्रेशन के साथ इसे ऑटोमिकली डाउनलोड करने का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं ताकि जब ये गेम रिलीज हो तो ये आपके फोन में अपने-आप इंस्टॉल हो जाएगा. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/7

Battlegrounds Mobile India का साइज एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लगभग 600MB हो सकता है. इसका मतलब जब आप ये गेम डाउनलोड करें तो आपके फोन में 600MB से ज्यादा स्टोरेज खाली होना चाहिए. हालांकि इसे अच्छे से चलाने के लिए ज्यादा फ्री स्पेस की जरूरत पड़ेगी. आपका फोन Android 5.1 या उससे ज्यादा का वर्जन होना चाहिए. फोन में कम से कम 2GB रैम होना चाहिए. इस गेम को चलाने के लिए ये बेसिक्स स्पेसिफिफिकेशन्स है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 7/7

फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर भी गेम का परफॉर्मेंस डिपेंड करेगा. अगर गेम खेलने वाले यूजर्स की उम्र 18 साल से कम है तो उन्हें गेम खेलने के लिए पैरेंट्स की परमिशन की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी. Krafton ने ऑफिशियली इसके लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा है. इसकी काफी ज्यादा संभावना है 18 मई को इस गेम को रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement