scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BGMI में ना करें ये काम वर्ना बैन हो जाएगा अकाउंट, Krafton ने जारी किया गाइडलाइंस

BGMI
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India को ओपन करने पर प्लेयर्स को एक वॉर्निंग दी जा रही है. इसमें कहा जा रहा है कि अगर आप गलत प्रोग्राम का यूज करते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है. एक नए पोस्ट में Krafton ने इसके बारे में डिटेल्स में बताया है. 
 

BGMI
  • 2/6

इस तरह की एक्टिविटी पर Krafton 15 सितंबर से नजर रख रहा है और ये तब तक रखेगा जब तक कंपनी इसे बंद करने का फैसला नहीं लेती है. 

BGMI
  • 3/6

ये उन Battlegrounds Mobile India प्लेयर्स के लिए एक रिमाइंडर है. जो किसी तीसरे ऐप की मदद से लेकर गेम में एडवांटेज लेते हैं. इसको लेकर क्रॉफ्टन ने डिटेल्स में बताया है. Krafton ने कहा है कि प्लेयर्स के अकाउंट पर एक्शन लेने के लिए वो कई क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

इसके लिए रोबस्ट सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती है. इस वजह से कई बार गलती भी हो सकती है लेकिन Krafton ने कहा है कि प्लेयर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आपने किसी इललीगल प्रोग्राम का यूज नहीं किया है लेकिन आपको वॉर्निंग मैसेज का पॉपअप मिलता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

BGMI
  • 5/6

आप इसे लॉगिन स्क्रीन से रूटीन रिपेयर करके अपने नॉर्मल स्क्रीन को वापस ला सकते हैं. इसके लिए आपको लॉबी में सेटिंग में जाकर बेसिक सेटिंग में जाना होगा. यहां पर बॉटम लेफ्ट कॉर्नर से लॉगआउट पर क्लिक करें. 

BGMI
  • 6/6

इसके बाद लॉगिन स्क्रीन पर रिपेयर पर टैप करें. यहां पर Check Routine Repair and OK पर क्लिक करें. डेटा नॉर्मल हो जाने के बाद आप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. अगर आप रूटीन रिपेयर चेकअप सेटिंग में नहीं जाते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement