पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India में लेटेस्ट अपडेट आ गया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को नए गेम मोड्स मिल रहे हैं. इस गेम मोड के बारे में कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी. अब Payload 2.0 मोड को जारी कर दिया गया है.
Payload 2.0 में कई आर्मर्ड कार और हेलिकॉप्टर सुपर वेपन के साथ दिए गए हैं. इससे गेमर्स के लिए Battlegrounds Mobile India और भी दिलचस्प हो गया है. नए मोड में Payload 2.0 ओरिजिनल वर्जन का ट्विक्ड वर्जन दिया गया है.
Krafton नए Payload 2.0 जारी होने की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की. नए मोड में स्पेशल रिवाइवल सिस्टम दिया गया है. इससे आप अपने किसी फॉलेन टीममेट को वापस बुला सकते हैं. Payload 2.0 में यूजर्स को आर्मेर्ड व्हीकल भी मिलेगा.
कंपनी का दावा है प्लेयर्स को इससे ज्यादा इंटेंसिव और थ्रीलिंग सर्वाइवल बैटल एक्सपीरिएंस होने वाला है. इस नए गेम मोड को EvoGround टैब के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.
Payload 2.0 के अलावा प्लेयर्स को एक और नया गेम मोड भी मिलेगा. इसमें ह्यूमन और जॉम्बी के बीच फाइट होगी. इस मोड में जॉम्बी ह्यूमन पर अटैक कर उसे इनफैक्ट कर देंगे. ह्यूमन को बैटल जीतने के लिए सर्वाइव करना होगा. जॉम्बी बूस्टर लेकर ह्यूमन को इन्फैक्ट कर सकते हैं और लेवल थ्री पर पहुंच कर गेम में Zombie King बन सकते हैं.