Krafton ने Battlegrounds Mobile India के नए अपडेट v1.6 को अनाउंस कर दिया है. इस अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स दिए जाएंगे. जुलाई अपडेट में कंपनी ने Tesla के साथ पार्टनरशिप करके Mission Ignition मोड, MG3 वेपन और दूसरे फीचर्स को जारी किया था.
Battlegrounds Mobile India के v1.6 अपडेट के बाद गेम में कई और फीचर्स को ऐड किया जाएगा. इसमें एक नया मोड Flora Menace Mode दिया जाएगा. इसके अलावा इस अपडेट के साथ FAMAS, P1911 और MK12 वेपन्स Arena Mode के लिए दिए जाएंगे.
इस नए अपडेट के बाद स्कोप को एडजस्ट करना फास्ट हो जाएगा. इसके अलावा इसके मैप में rote ऑप्शन दिया जाएगा. इससे एनिमी को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. बेसिक सेटिंग को भी अपडेट किया जा रहा है.
इसके सेटिंग में एक नया ऑप्शन दिया जा रहा है. इससे आप मैच के हाइलाइट मूवमेंट्स को आसानी से कैप्चर कर सकेंगे. अपडेट के बाद UAZ को भी इम्प्रूव किया जा रहा है. इसके अलावा ग्राफिक्स में इम्प्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे.
Battlegrounds Mobile India को भारत में आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. ये गेम काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है.