scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile का नया टीजर जारी, Erangel मैप के अलावा क्या है खास?

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India का नया वीडियो टीजर जारी किया गया है. इस टीजर में Erangel मैप को कन्फर्म कर दिया गया है. पहले जारी टीजर में इस मैप को गेम में Erangle कहा गया है. इस टीजर में दिखाया गया है Erangle मैप के साथ UAZ ऑफ-रोड गाड़ी भी दी जा रही है.

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

Krafton ने आज एक 15 सेकंड का वीडियो टीजर जारी किया है. टीजर में पूछा जा रहा है क्या ये गाड़ी आपको याद है. ये गाड़ी पबजी मोबाइल प्लेयर्स को जरूर याद होगा क्योंकि वो इस गाड़ी को पबजी मोबाइल के Erangel में चलाया करते थे. 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

इस बैटल रॉयल गेम का भले ही बदल दिया गया हो लेकिन ये साफ है ये PUBG Mobile का ही रिब्रांड वर्जन है. PUBG Mobile को पिछले साल भारत सरकार ने बैन कर दिया था. इसके बाद से इसके प्लेयर्स इसके वापसी का इंतजार कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

Krafton अब इसके रिब्रांडेड वर्जन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि कहा गया है इसमें पुराने गेम से कुछ बदलाव किया गया है. इसका मतलब इस गेम को PUBG Mobile का सेंसर्ड वर्जन कहा जा सकता है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

Battlegrounds Mobile India ने एक ट्वीट में कहा है UAZ हमारे दिल में एक स्पेशल जगह रखता है. इसे Battlegrounds में ड्राइव करने के लिए हमलोग और इंतजार नहीं कर सकते हैं. Erangel मैप में UAZ को काफी सेफ गाड़ी माना जाता है. अगर इसे Battlegrounds Mobile में दिया जा रहा है मतलब कई और भी पबजी मोबाइल के एलिमेंट्स हमें इसमें देखने को मिलेंगे. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

कुछ रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India को 18 जून को रिलीज किया जा सकता है. ये गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने के ठीक एक महीने बाद की डेट है. प्री-रजिस्ट्रेशन को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. अभी Krafton ने अनाउंस किया था इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर गया है. 

Advertisement
Advertisement