scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile खेलने के लिए पड़ेगी OTP की जरूरत! जानिए पूरी डिटेल्स

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India के लॉन्च को लेकर कई तरह की खबर चल रही है. इसी बीच Battlegrounds Mobile India सपोर्ट पेज को अपडेट किया गया है. Battlegrounds Mobile India गेम खेलने के लिए OTP की जरूरत पड़ सकती है. 

 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

सपोर्ट पेज के अनुसार Battlegrounds Mobile India में लॉगिन करने के लिए यूजर को OTP की जरूरत पड़ेगी. PUBG Mobile में ऐसा नहीं था. PUBG Mobile में लॉगिन के लिए कई ऑप्शन्स दिए गए थे. लॉगिन के लिए गूगल प्ले, फेसबुक और गेस्ट अकाउंट का ऑप्शन दिया गया था. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

Battlegrounds Mobile India इसका इंडियन वर्जन है लेकिन इसके रिलीज डेट पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. साउथ कोरियन डेवलपर Krafton ने ओटीपी ऑथेंटिकेशन के लिए रूल्स को अपडेट किया है.  Battlegrounds Mobile India के सपोर्ट पेज पर बताया गया है एक यूजर्स कितनी बार ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

इसके अलावा OTP की वैलिडिटी को लेकर भी जानकारी दी गई है. इससे ये माना जा रहा है Battlegrounds Mobile India में लॉगिन के लिए यूजर को मोबाइल नंबर शेयर करना होगा. इस पर ओटीपी आ सकता है जिससे अकाउंट को वेरिफाई किया जा सकता है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

अभी के लिए बस ये ही एक तरीका लॉगिन के लिए लग रहा है. खबर लिखे जाने तक सपोर्ट पेज से इस जानकारी को हटा लिया गया है. इसको Gadgets360 ने रिपोर्ट किया है. इसको लेकर वेबसाइट पर एक आर्काइव लिंक भी डाला गया है. 
 

Battlegrounds Mobile India Support page
  • 6/6

Battlegrounds Mobile India वेबसाइट पर कहा गया एक यूजर तीन बार वेरिफाई कोड को एंटर कर सकते हैं. इसके बाद ये काम नहीं करेगा. वेरिफाई कोड की वैलिडिटी 5 मिनट के लिए ही रहेगी. इसके बाद ये एक्सपायर हो जाएगा. सिंगल फोन से 10 अकाउंट को रजिस्टर किया जा सकता है.   

Advertisement
Advertisement