scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

नए अपडेट के बाद BGMI में Solo vs Squad के लिए ये हैं 5 बेस्ट गन्स

BGMI
  • 1/6

BGMI में नए अपडेट के बाद नए मोड्स और एयरड्रॉप वेपन MG3 दिए गए हैं. नया वेपन काफी इफेक्टिव है. इसका यूज प्लेयर्स BGMI में डोमिनेंस दिखाने के लिए करते हैं. गेमर्स जो सोलो vs स्क्वाड खेलना पसंद करते हैं वो MG3 का यूज करना पसंद करते हैं. इसके अलावा भी कई गन्स हैं जिसका यूज करके आप Solo vs Squad खेल सकते हैं. 

BGMI
  • 2/6

5. DP- 28


DP- 28 BGMI में काफी अच्छा गन है. इसका स्टेडी फायर रेट, लो रिक्वाइल और 6x का सपोर्ट इसे काफी दमदार बना देता है. इसका यूज करके स्क्वाड को फिनिश किया जा सकता है. Dp-28 का एक्यूरेट है और कुछ ही शॉट्स में ये एनिमी को नॉक कर सकता है. 
 

BGMI
  • 3/6

4. AKM


इस वेपन को इस लिस्ट में नहीं रखना काफी गलत होता. BGMI में AKM काफी खतरनाक वेपन है. AKM से स्क्वाड को निपटाया जा सकता है. हालांकि इस गन का रिक्वाइल काफी ज्यादा है. इस वजह से आपको पहले वो कंट्रोल करना होगा. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

3. M416


M416 गन BGMI में काफी पॉपुलर है. कई गेमर्स का ये पहला च्वाइस है. इसमें स्टेडी फायर और कंट्रोलेबल रिक्वाइल है. इस वजह से Solo vs Squad में ये काफी काम आ सकता है. 

BGMI
  • 5/6

2. M249


अपडेट के बाद से M249 अब एयरड्रॉप के बजाय मैप पर कही भी आसानी से मिल जाता है. इसे एक्सटेंडेड मैग के साथ यूज करना इसे काफी ज्यादा खतरनाक बना देता है. 

BGMI
  • 6/6

1. MG3


नए अपडेट के बाद BGMI में MG3 काफी अच्छा गन है. इसका यूज करके Solo vs Squad मोड खेलना काफी गेमर्स प्रीफर करते हैं. इसे एयरड्रॉप में ही लिया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement