scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone 13 को सस्ते में खरीद सकेंगे, मिलेगा 46,120 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें पूरी डील

iPhone 13
  • 1/7

iPhone 13 को कल Apple Event में लॉन्च कर दिया गया. iPhone 13 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके मिनी वर्जन की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. भारत में iPhone 13 Pro की कीमत 119,900 रुपये रखी गई है. iPhone 13 Pro Max की कीमत 129,900 रुपये से शुरू होती है.

iPhone 13
  • 2/7

iPhone 13 को आप सस्ते में खरीद सकेंगे. इसके लिए ऐपल ट्रेडिंग का मौका दे रही है. ऐपल ट्रेडिंग से आप iPhone 13 खरीदते टाइम काफी ज्यादा छूट पा सकते हैं. 

iPhone 13
  • 3/7

Apple Trade In से आप एलिजिबल डिवाइस को नए iPhone के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं. इससे आपको पुराने डिवाइस पर इंस्टैंट क्रेडिट दी जाती है. इसके लिए आपको फोन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं. इसमें आपको ब्रांड नेम, मॉडल और कंडीशन के बारे में बताना होता है. 

Advertisement
iPhone 13
  • 4/7

इसके बाद कंपनी आपको आपके पुराने फोन की वैल्यू बताती है. फिर आपके घर तक नया iPhone पहुंचा दिया जाता है और पुराने फोन को कंपनी ले लेती है. ये ई-कॉमर्स के साइट के एक्सचेंज ऑफर की तरह ही काम करता है. 

iPhone 13
  • 5/7

इस ट्रेड इन में आप सभी फोन को एक्सचेंज नहीं करवा सकते हैं. कंपनी पर दी गई लिस्ट के अनुसार iPhone SE (1st Generation) और उससे ऊपर के सभी मॉडल को एक्सचेंज किया जा सकता है. लिस्ट के अनुसार iPhone 12 Pro Max का एक्सचेंज वैल्यू 46,120 रुपये तक रखा गया है. 
 

iPhone 13
  • 6/7

इसमें दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी एक्सचेंज का ऑफर दिया जा रहा है. आप सैमसंग के प्रीमियम फोन्स और वनप्लस के प्रीमियम फोन को भी एक्सचेंज करके नया iPhone ले सकते हैं. 

iPhone 13
  • 7/7

OnePlus 6T से लेकर OnePlus 8 Pro तक को आप एक्सचेंज कर सकते हैं. OnePlus 8 Pro की एक्सचेंज वैल्यू 19,295 रुपये तक रखी गई है. जबकि Samsung Galaxy S20 Plus को एक्सचेंज करने पर आपको 13085 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. आप Samsung Galaxy A50 को भी एक्सचेंज कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement