scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

स्टडी या वर्क के लिए लेना चाहते हैं बेस्ट लैपटॉप? 50,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स

RedmiBook Pro
  • 1/6

हम में से कई लोग घर से कई दिनों से काम कर रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं. इसके लिए जरूरी है आपके पास बढ़िया लैपटॉप हो. अच्छा लैपटॉप होने से काम काफी तेजी से होता है. यहां पर आपको 50,000 रुपये के अंदर आने वाले लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं. 
 

RedmiBook Pro
  • 2/6

RedmiBook Pro


RedmiBook Pro की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. ये लैपटॉप Mi.com और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इसमें 15.6-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें 11th-Gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है. ये 8GB रैम और 512GB SSD के साथ आता है. इसमें Microsoft Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें Microsoft Office प्री-इंस्टॉल्ड है. 

Acer Aspire 5 A515 56
  • 3/6

Acer Aspire 5 A515 56


Acer Aspire 5 A515 56 को फिलहाल ऐमेजॉन पर 49,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें 15.6-इंच full HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 11th-gen Intel Core i5 प्रोसेसर 8GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ दिया गया है. इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिया गया है और ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

Advertisement
MSI Modern 14 B10MW 423IN
  • 4/6

MSI Modern 14 B10MW 423IN


MSI Modern 14 B10MW 423IN की कीमत अभी फ्लिपकार्ट पर 49,990 रुपये रखी गई है. इसमें 14-इंच  full HD LED Backlit IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें 10th-gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है. ये 8GB रैम और 512GB SSD के साथ आता है. इसमें Microsoft Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

ASUS VivoBook M515DA EJ512TS
  • 5/6

ASUS VivoBook M515DA EJ512TS


ASUS VivoBook M515DA EJ512TS की कीमत अभी ऐमेजॉन पर 49,990 रुपये रखी गई है. इसमें 15.6-इंच का full HD डिस्प्ले दिया गया है. ये AMD Ryzen 5-3500U प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें इंटीग्रेटेड Vega 8 ग्राफिक्स दिया गया है. इस डिवाइस में 8GB रैम और 512GB SSD दिया गया है. ये विंडोज 10 होम पर चलता है. इसमें Microsoft Office Home और Student 2019 प्री-इंस्टॉल्ड है. 

Lenovo V15 ADA 82C700KDIH
  • 6/6

Lenovo V15 ADA 82C700KDIH

Lenovo V15 ADA 82C700KDIH को ऐमेजॉन पर 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें 15.6-इंच full HD IPS डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ दिया गया है. इसमें AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Vega8 ग्राफिक्स इंटीग्रेटेड है. इसमें 8GB रैम के साथ 1TB HDD स्टोरेज दिया गया है. ये विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

Advertisement
Advertisement