Krafton ने पिछले हफ्ते BGMI को लेकर कई घोषणा की थी. इसमें कहा गया था PUBG Mobile में पहले से उपलब्ध कई मोड्स को BGMI में लिमिटेड टाइम गेम मोड्स के तौर पर उपलब्ध करवाया जाएगा. ये गेम मोड्स BGMI में कुछ टाइम के लिए ही रहेंगे.
इसके अलावा फेस्टिव सीजन को देखते हुए क्राफ्टन कई दीवाली इवेंट्स भी गेम के लिए ला रहा है. इन दीवाली इन गेम्स वेंट्स में लैंप एक्सचेंज इवेंट भी दिया जाएगा. इसमें प्लेयर्स को इन-गेम मिशन से लैंप कलेक्ट करना होगा.
इन लैंप्स का यूज करके वो गेम में दूसरे आइटम्स के लिए ट्रेड कर सकते हैं. लिमिटेड टाइम गेम मोड्स के तौर पर BGMI में फैन-फेवरेट मेट्रो रॉयल, Titans: Last Stand और Infection Mode दिए जा रहे हैं. इसके डेट को लेकर भी क्राफ्टन ने बता दिया है.
Metro Royale 28 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा और 16 नवंबर को सुबह 5:30 बजे खत्म होगा. Titans: Last Stand 31 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा और 16 नवंबर को सुबह 5:30 बजे खत्म होगा. इस टाइम पीरियड के दौरान Infection Mode और Payload 2.0 भी उपलब्ध होगा.
Vikendi 8 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा और 16 नवंबर को सुबह 5:30 बजे खत्म होगा. Zombie: Survive till Dawn 22 अक्टूबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगा जबकि Erangel – Ruinic Theme Mode पहले 15 अक्टूबर से शुरू होकर 22 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद ये 21 अक्टूबर से शुरू हो कर 16 नवंबर तक चलेगा.