scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BGMI पहुंचा 5 करोड़ डाउनलोड के पास, आंकड़ा पार करते ही यूजर्स को मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

BGMI
  • 1/6

BGMI भारत में काफी पॉपुलर मोबाइल बैटर रॉयल गेम है. BGMI को शुरूआत में अर्ली एक्सेस के तौर पर लॉन्च किया गया था. इसके फुल वर्जन को पिछले महीने रिलीज किया गया था. गेम ने लगभग डेढ़ महीने में ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 
 

BGMI
  • 2/6

Krafton अब BGMI प्लेयर्स के लिए कुछ बड़ा करने वाला है क्योंकि गेम जल्द एक बड़े आंकड़े को पार करने के काफी करीब है. 

BGMI
  • 3/6

डेवलपर्स ने हाल ही में एक यूनिक इवेंट 50M Downloads Rewards Event की घोषणा की है. ये इवेंट 50 मिलियन डाउनलोड पूरा होने पर आयोजित किया जाएगा. अभी फिलहाल गेम ने इस आंकड़े को पार नहीं किया है लेकिन ये इसे पार करने के काफी करीब है. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

इस माइलस्टोन को पार करते ही Krafton BGMI प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स देगा. जब भी BGMI स्पेसिफिक अचीवमेंट पर पहुंचेगा प्लेयर्स को यूनिक गिफ्ट दिया जाएगा. BGMI के 48 मिलियन डाउनलोड होने पर Supply Coupon Crate Scrap X3 यूजर्स को दिए जाएंगे. 

BGMI
  • 5/6

49 मिलियन डाउनलोड होने पर यूजर्स को Classic Coupon Crate Scrap X3 दिए जाएंगे. 50 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार होते ही Krafton BGMI प्लेयर्स Permanent Galaxy Messenger Set X1 देगा. 

BGMI
  • 6/6

इन सभी रिवॉर्ड्स को आप BGMI इवेंट सेक्शन में रिडीम कर सकते हैं. ये रिवॉर्ड्स माइलस्टोन पूरा होने के साथ अनलॉक होता चला जाएगा. प्लेयर्स इसके लिए रोज इवेंट सेक्शन पर नजर रख सकते हैं ताकि कोई रिवॉर्ड उपलब्ध होने पर वो उसे रिडीम कर सकें. डेलवपर्स ने कहा है 50 मिलियन पर मिलने वाले रिवॉर्ड को प्लेयर्स 1 महीने के अंदर रिडीम कर सकते हैं. अभी इस गेम ने 46 मिलियन डाउनलोड के आंकड़े को पार किया है. 

Advertisement
Advertisement