scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Blaupunkt के चार नए मेड इन इंडिया एंड्रॉयड TV लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

Blaupunkt TV
  • 1/7

जर्मन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Blaupunkt ने गुरुवार में भारत में अपने नए मेड-इन-इंडिया एंड्रॉयड TV मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. Blaupunkt घरेलू कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के साथ एक एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट के जरिए भारतीय बाजार में फिर से एंट्री ले रहा है.

Blaupunkt TV
  • 2/7

लाइसेंसिंग कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, Blaupunkt की मैन्युफैक्चरिंग, ब्रांडिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग और रिटेलिंग सप्लाई चेन को सुपर प्लास्ट्रोनिक्स द्वारा हैंडल किया जाएगा. ग्राहक नए प्रोडक्ट्स को 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. SPPL पिछले 30 सालों से होमग्रोन ब्रांड्स की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है.

Blaupunkt TV
  • 3/7

Blaupunkt के चार नए एंड्रॉयड TV मॉडल्स में एक 32-इंच HD Ready Cybersound Android TV, एक 42-इंच FHD Android TV, एक 43-इंच Cybersound 4K Android TV और 55-इंच 4K Android TV शामिल हैं.

Advertisement
Blaupunkt TV
  • 4/7

कंपनी के 32-इंच TV की बात करें तो इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है और ये बेजललेस टीवी एंड्रॉयड 9 पर चलता है. साथ ही इसमें स्मूद व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए 1GB, 8GB ROM, 2 स्पीकर, एज-फ्री साउंड टेक्नोलॉजी और 40W स्पीकर साउंड आउटपुट ग्राहकों को मिलेगा.

Blaupunkt TV
  • 5/7

Blaupunkt के 42-इंच TV की बात करें तो इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. ये टीवी एंड्रॉयड 9 पर चलता है और इसमें अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 40W स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नोलॉजी, 2 स्पीकर्स, 1GB रैम और 8GB ROM दिया गया है.

Blaupunkt TV
  • 6/7

इसी तरह 43-इंच मॉडल की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है और इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, 4 स्पीकर्स के साथ DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो दिया गया है. साथ ही इसमें 50W स्पीकर आउटपुट, 2GB रैम, 8GB रोम और एंड्रॉयड 10 मिलेगा.

 

Blaupunkt TV
  • 7/7

अंत में कंपनी के 55-इंच मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 40,999 रुपये रखी गई है. इसमें 60W स्पीकर आउटपुट ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो, Dolby MS12 साउंड टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड 10, 2GB रैम, 8GB ROM और 4 स्पीकर्स दिए गए हैं. सारे मॉडल्स में ब्लूटूथ 5.0 और ARM Cortex A53 प्रोसेसर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement