scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

boAt के सस्ते ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

Boat Earbuds
  • 1/6

boAt ने नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किया है. boAt का ये ट्रू वायरलेस ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है. कंपनी ने इसे boAt Airdopes 701 ANC नाम दिया है. ये कंपनी का सबसे सस्ता ट्रू वायरलेस ईयरबड्स है जो ANC फीचर के साथ आता है. 

Boat Earbuds
  • 2/6

boAt Airdopes 701 ANC का मुकाबला भारत में Realme Buds Air 2 और Oppo Enco W51 के साथ होगा. वायरलेस ईयरबड्स के मामले में BoAt भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड है. boAt का बजट स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन एक्सेसरीज भी भारत में पॉपुलर है.

Boat Earbuds
  • 3/6

हाल ही में कंपनी ने बिल्ट-इन GPS के साथ सस्ते स्मार्टवॉच की घोषणा की थी. इसकी कीमत कंपनी की ओर से 2,999 रुपये रखी गई थी. boAt Airdopes 701 ANC की कीमत कंपनी ने 3,999 रुपये रखी है. इसे ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
Boat Earbuds
  • 4/6

ये TWS एक्टिव ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जैसा की नाम से ही पता चल रहा है boAt Airdopes 701 ANC हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है. ये बाहरी आवाज को 30dB तक कम कर सकता है. Realme Buds Air 2 की बात करें तो ये 25dB तक बाहरी आवाज को कम कर सकता है.

Boat Earbuds
  • 5/6

boAt Airdopes 701 ANC में Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसका रेंज 10 मीटर तक का है. ऑडियो के लिए इसमें 9mm के मूविंग कॉइल ड्राइवर्स का उपयोग किया गया है. इसमें बेस पर फोकस किया गया है. ये IPX7 रेटिंग के साथ आता है. इस वजह से ये पसीने के कारण खराब नहीं होगा. इसमें इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. 

Boat Earbuds
  • 6/6

इस ईयरबड्स में फास्ट पेयरिंग कनेक्टिविटी के लिए IWP टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 5.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है. केस के साथ ये 22 घंटे तक का साथ निभा सकता है. इस फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है. 

Advertisement
Advertisement