scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

boAt का पहला गेमिंग हेडसेट Dolby Atmos सपोर्ट के साथ लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये

Boat Immortal 1000D
  • 1/6

इंडियन ऑडियो ब्रांड boAt ने भारत में अपने पहले गेमिंग हेडसेट boAt Immortal 1000D को लॉन्च कर दिया है. ये गेमिंग एक्सेसरीज की दुनिया में कंपनी का पहला कदम है. इसमें लार्ज ऑडियो ड्राइवर्स, ई-स्पोर्ट्स सेटअप के लिए डेडिकेटेड माइक और मिनिमम लेटेंसी के लिए वायर्ड ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Boat Immortal 1000D
  • 2/6

कंपनी पर्सनल ऑडियो कैटेगरी में बजट रेंज वाले प्रोडक्ट्स पेश करती है. ये नया boAt Immortal 1000D भी इसी कैटेगरी वाला है. ये नया प्रोडक्ट Kingston और Logitech जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगा.

Boat Immortal 1000D
  • 3/6

boAt Immortal 1000D की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है. इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट साब्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे बोट की ऑफिशियल साइट और ऐमेजॉन इंडिया से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Boat Immortal 1000D
  • 4/6

boAt Immortal 1000D के स्पेसिफिकेशन्स

इस हेडसेट में 50mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस में Dolby Atmos और 7.1 चैनल सराउंड ऑडियो का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सराउंड ऑडियो को इन-हाउस ‘Boat Plugin Labz’ में डेवलप किया गया है.

Boat Immortal 1000D
  • 5/6

मिली जानकारी के मुताबिक जो गेमर्स इसे खरीदेंगे उन्हें सराउंड ऑडियो एन्हांसमेंट के लिए Dolby Atmos या 7.1 मोड का ऑप्शन मिलेगा. इसमें ई-स्पोर्ट्स प्लेयर्स के लिए डुअल ऐरे माइक्रोफोन भी दिया गया है.

Boat Immortal 1000D
  • 6/6

साथ ही बोट के इस नए हेडसेट में LED लाइटिंग, साउंड और माइक को कंट्रोल करने के लिए इन-लाइन रिमोट दिया गया है. साथ ही लंबे समय तक इसे आसानी से पहने रहने के लिए बेहतर डिजाइन भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement