scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

boAt का पहला प्रो-गेमिंग हेडसेट भारत में लॉन्च, कीमत 2,299 रुपये

boAt Immortal IM1300
  • 1/6

boAt ने भारत में अपने नए गेमिंग हेडफोन को लॉन्च कर दिया है. ये हेडफोन boAt Immortal IM1300 है. ये कंपनी का पहला हाइब्रिड प्रो-गेमिंग 2.4Ghz हेडफोन है. इस नए गेमिंग हेडफोन की कीमत 2300 रुपये से कम रखी गई है.

boAt Immortal IM1300
  • 2/6

boAt Immortal IM1300 की कीमत भारत में 2,299 रुपये रखी गई है. इसे चार कलर ऑप्शन ब्लैक सब्रे, फैंटम ब्लू, रेजिंग रेड और वाइट सब्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इले फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

boAt Immortal IM1300
  • 3/6

boAt Immortal IM1300 के स्पेसिफिकेशन्स

बोट के इस नए गेमिंग हेडफोन में डुअल कनेक्टिविटी दी गई है. इसमें 35ms तक लो लेटेंसी के साथ वायरलेस 2.4GHz गेमिंग मोड शामिल है. इस हेडसेट को USB Type-C 2.4GHz वायरलेस डोंगल के जरिए स्मार्टफोन, पीसी और लैपटॉप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Advertisement
boAt Immortal IM1300
  • 4/6

इससे यूजर्स को 3D स्पैशियल साउंड सपोर्ट के साथ हाई-स्पीड ऑडियो ट्रांसमिशन मिलेगा. साथ ही IM1300 में ब्लूटूथ मोड दिया गया है. इससे गेमिंग, म्यूजिक, मूवीज और वॉयस में एक बटन के जरिए स्विच किया जा सकता है.

boAt Immortal IM1300
  • 5/6

boAt Immortal IM1300 में 30 घंटे तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. यानी गेमर्स के लिए काफी अच्छा है. इसमें कंपनी ने हर ईयरकप में यूजर्स के गेमिंग सेटअप को कॉम्पिमेंट करने के लिए RGB LED लाइट्स भी दिए हैं.

boAt Immortal IM1300
  • 6/6

यहां हर ईयरकप में हाई क्वालिटी माइक्रोफोन भी दिए गए हैं. साथ ही में दूसरा डिटैचेबल बूम माइक्रोफोन भी यूजर्स को मिलेगा. ताकी वे जूम कॉल्स या इन-गेम कम्यूनिकेशन में काम आ सकें.

Advertisement
Advertisement