पॉपुलर वेयरबल्स ब्रांड boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. ये भारत में boAt की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. इसका नाम कंपनी ने Iris रखा है. boAt Iris स्मार्टवॉच में राउंड डायल दिया गया है. इसमें हाई-डेफिनेशन AMOLED स्क्रीन दी गई है.
boAt Iris स्मार्टवॉच में बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. boAt ने कुछ टाइम पहले इंडिया में Vertex स्मार्टवॉच लॉन्च किया था.
boAt Iris को भारत में 4499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच को boAt की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टवॉच कई कलर ऑप्शन में आती है. इसमें Active Black, Flaming Red और Navy-Blue कलर ऑप्शन शामिल हैं.
boAt Iris के स्पेसिफिकेशन्स
boAt Iris में 1.39-इंच डायल AMOLED डिस्प्ले के साथ दिया गया है. इसमें मल्टीपल क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. इसके लिए आपको boAt Hub ऐप का यूज अपने फोन पर करना होगा.
इस स्मार्टवॉच में 24x7 Heart Rate और SpO2 मॉनिटर भी दिए गए हैं. इसमें एक्टिविटी ट्रैकर के लिए कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. ये आपकी डेली कैलोरी बर्न, स्टेप्स और डिस्टेंस को काउंट करता है. इस वॉच में 8-बिल्ट इन Active Sports Modes दिए गए हैं.