पॉपुलर इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt ने भारत में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Airdopes 621 को भारत में लॉन्च किया है. इस ऑडियो डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें 150 घंटे का बैटरी बैकअप यूजर्स को मिलेगा. इसमें पावर बैंक भी बिल्ट-इन है और फास्ट पेयरिंग के लिए इसमें boAt की IWP टेक्नोलॉजी दी गई है.
boAt Airdopes 621 को दो कलर ऑप्शन्स- एक्टिव ब्लैक और वाइट फ्रोस्ट में पेश किया गया है. इसे 2,999 रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर उतारा गया है. ग्राहक इसे Amazon इंडिया और बोट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इसके साथ 1 साल की वॉरंटी भी मिलेगी.
इन ईयरबड्स में एक्सट्रा बेस के लिए ट्यून किए गए 6mm ड्राइवर्स के साथ boAt का सिग्नेचर साउंड मिलेगा. इस डिवाइस के चार्जिंग केस में ही पावर बैंक मौजूद है. चार्जिंग केस में 2600mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, दोनों बड्स में 23mAh की बैटरी मौजूद है. केवल बड्स में यूजर्स को 5 घंटे की बैटरी मिलेगी. जबकि, चार्जिंग केस साथ बैटरी बैकअप 150 घंटे का मिलेगा. यानी अगर एक दिन में हेडसेट को 5 घंटे भी चलाया जाए तो इसे पूरे महीने चलाया जा सकता है.
इस डिवाइस का चार्जिंग केस बतौर पावर बैंक भी काम करता है और इसमें USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. आपको बता दें किसी स्टैंडर्ड चार्जर से चार्जिंग केस को फुल चार्ज होने में 5-7 घंटे का टाइम लगेगा. लेकिन, फास्ट चार्जर के साथ इसे 2-3 घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है. वहीं, चार्जिंग केस में बैटरी होने की स्थिति में ईयरबड्स को महज 5 मिनट चार्ज कर 1 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, फुल चार्ज होने में इन्हें 40 मिनट लगेगा.
एडिशनल फीचर्स की बाच करें तो इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स, इंस्टैंट पेयरिंग के लिए IWP टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.