scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ boAt की पहली स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

boAt Storm Smartwatch
  • 1/7

boAt ने भारतीय बाजार में अपनी पहली स्मार्टवॉच Storm को लॉन्च कर दिया है. एक एक बजट स्मार्टवॉच है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी है. ये इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत है. यानी बाद में इसकी कीमत बदल जाएगी.

boAt Storm Smartwatch
  • 2/7

इच्छुक ग्राहक इस वॉच को फ्लिपकार्ट और बोट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. boAt Storm की बिक्री 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

boAt Storm Smartwatch
  • 3/7

boAt Storm के स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स

इस वॉच में 1.3-इंच कलर्ड टच डिस्प्ले दिया गया है. यूजर्स को इस वॉच के साथ 100 से भी ज्यादा फेसेस के ऑप्शन मिलेंगे.

Advertisement
boAt Storm Smartwatch
  • 4/7

इसमें रियल टाइम ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने के लिए SPO2 सेंसर दिया गया है और साथ ही 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी यहां उपलब्ध है.

 

boAt Storm Smartwatch
  • 5/7

इस वॉच में फिमेल्स के लिए मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर फीचर भी दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लू और ब्लैक में खरीद पाएंगे. इसके सिलिकॉन स्ट्रैप्स रिमूवेबल हैं.

boAt Storm Smartwatch
  • 6/7

boAt Storm 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है. इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं. आप इससे म्यूजिक, वॉल्यूम, ट्रैक्स और कॉल्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं.

boAt Storm Smartwatch
  • 7/7

यहां फाइंड माय फोन वाला फीचर भी है और इस वॉच में फोन के नोटिफिकेशन्स भी चेक किए जा सकते हैं. यूजर्स को वॉच कंट्रोल करने के लिए boAt ProGear ऐप डाउनलोड करना होगा. 

Advertisement
Advertisement