scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ boAt की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत- 2,999 रुपये

boAt Watch Enigma
  • 1/6

BoAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Watch Enigma को लॉन्च किया है. इसमें SpO2 सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप क्वालिटी मॉनटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  boAt Watch Enigma की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं.

boAt Watch Enigma
  • 2/6

इस वॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ 1.54-इंच कलर डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन ऐप के जरिए इस वॉच में ढेरों वॉच फेसेस लगाए जा सकते हैं. इसमें कॉल, टेक्स्ट, रिमाइंडर्स और अलार्म के लिए वाइब्रेशन अलर्ट का भी फीचर है.

boAt Watch Enigma
  • 3/6

इसमें एक गाइडेड मेडिटेशन फीचर भी दिया गया है, जो स्ट्रेस होने पर आपके हार्ट रेट को कम करने और आपको शांत रखने में मदद करता है. यूजर्स नेविगेशन जेस्चर्स के जरिए फोटोज लेने, वॉच फेस चेंज करने और स्क्रीन को वेक करने जैसे काम कर सकते हैं.

Advertisement
boAt Watch Enigma
  • 4/6

boAt Watch Enigma में फाइंड माय फोन का फंक्शन दिया गया है. इससे आप अपना फोन लोकेट कर पाएंगे. ये 30 मीटर की गहराई तक के लिए वाटर रेसिस्टेंट है.

boAt Watch Enigma
  • 5/6

इसमें 8 प्रीलोडेड स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें रनिंग, वॉकिंग, क्लाइंबिंग, राइडिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल और टेबल टेनिस के नाम शामिल हैं.

boAt Watch Enigma
  • 6/6

boAt Watch Enigma की बैटरी 230mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स इसे सिंगल चार्ज के बाद 10 दिन तक चला पाएंगे.

Advertisement
Advertisement