scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Boult के सस्ते ईयरबड्स AirBass Z1 24-घंटे की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Boult AirBass Z1
  • 1/6

Boult Audio ने नए वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने Boult AirBass Z1 नाम दिया है. ये डिवाइस पुराने 2021 मॉडल से ज्यादा इम्प्रूवमेंट्स के साथ आता है. Boult AirBass Z1 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. 

Boult AirBass Z1
  • 2/6

Boult AirBass Z1 में Type-C फास्ट चार्जिंग और 24-घंटे टोटल प्लेबैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है. ये डिवाइस पैसिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है. 

Boult AirBass Z1
  • 3/6

Boult AirBass Z1 में कनेक्टविटी के लिए Bluetooth 5.1 सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर ये 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. इसकी कीमत कंपनी ने 1499 रुपये रखी है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए बेचा जा रहा है. 

Advertisement
Boult AirBass Z1
  • 4/6

Boult AirBass Z1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Boult AirBass Z1 में 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स का यूज किया गया है. इससे एक्स्ट्रा पावरफुल बेस की डिलीवरी और वोकल क्लियरिटी रहती है. इससे यूजर्स को ओवरऑल ऑडियो एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलता है. 

Boult AirBass Z1
  • 5/6

जैसा की ऊपर बताया गया है कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है जो 10 मीटर तक की दूरी पर भी बढ़िया काम करता है और जल्दी कनेक्ट करने में भी आसानी होती है. 

Boult AirBass Z1
  • 6/6

प्लेबैक टाइम की बात करें तो Boult TWS ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका प्लेबैक टाइम 24-घंटे का है. ये TWS डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस वजह इसे केवल 15 मिनट चार्ज करके 100 मिनट तक यूज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement