Boult Audio AirBass SoulPods ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ पेश किया गया है. Boult Audio की ओर से ये पहले ईयरबड्स हैं, जिनमें ANC का फीचर दिया गया है.
नए Boult Audio AirBass SoulPods की इंट्रोडक्टरी लॉन्च प्राइस 2,499 रुपये रखी गई है. इस कीमत में ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर इन बड्स को 2,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Boult Audio AirBass SoulPods के फीचर्स
इन बड्स में पावरफुल साउंड डिलीवर करने के लिए 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें ANC का भी मौजूद है. ANC के साथ इसमें एंबिएंट मोड भी दिया गया है. इससे जरूरत पड़ने पर यूजर्स बाहर की आवाजों को भी सुन सकेंगे.
रेन, वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए Boult Audio AirBass SoulPods IPX7 सर्टिफाइड है. इसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है. साथ ही टच सपोर्ट भी इसमें मौजूद है.
चार्जिंग के लिए इस डिवाइस में USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे चार्जिंग केस के जरिए 24 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, बड्स में सिंगल चार्ज में यूजर्स को 6 घंटे की बैटरी मिलेगी.