scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

24 घंटे की बैटरी और लो-लैटेंसी सपोर्ट के साथ ये नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये

AirBass Q10 TWS
  • 1/6

Boult Audio ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स AirBass Q10 को लॉन्च कर दिया है. इसमें स्मार्टफोन गेमिंग और मूवीज देखने के लिए लो लैटेंसी का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इन ईयरबड्स में ग्राहकों को 24 घंटे तक की बैटरी भी मिलेगी.

AirBass Q10 TWS
  • 2/6

Boult Audio AirBass Q10 TWS की कीमत भारत में 1,299 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Amazon से डुअल-टोन ब्लैक या वाइट कलर्स में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इसके साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलेगी.

 

AirBass Q10 TWS
  • 3/6

AirBass Q10 TWS के फीचर्स

इस ऑडियो डिवाइस को लाइटवेट मटेरियल से बनाया गया है. वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए इसे IPX5 रेटिंग दी गई है. AirBass Q10 TWS में डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
AirBass Q10 TWS
  • 4/6

AirBass Q10 में इंस्टैंट पेयरिंग पेयरिंग फीचर दिया गया है. ऐसे में इस डिवाइस को ओपन करते ही ये स्मार्टफोन से पेयर हो जाता है. ये TWS ईयरबड्स  लो-लैटेंसी ऑडियो (<120ms) ऑफर करते हैं.

AirBass Q10 TWS
  • 5/6

साथ ही कंपनी का दावा है कि इन्हें सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही चार्जिंग केस के जरिए बड्स को चार बार तक फास्ट चार्ज किया जा सकता है. ऐसे में केस के साथ ग्राहकों को टोटल बैटरी 24 घंटे की मिलेगी.

AirBass Q10 TWS
  • 6/6

Q10 को बतौर मोनो बड्स भी इस्तेमाल किया जा सकता है. मोनोपोड फीचर होने से बैटरी भी बचाने में मदद मिलती है. साथ ही इन बड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे कॉल्स, म्यूजिक और ऑडियो वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है और वॉयस असिस्टेंट्स को भी एक्टिवेट किया जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement